बिहार में अचानक से अपराध के ग्राफ काफी ऊपर चला गया है। बेगूसराय में हर रोज हत्या, लूट, दुष्कर्म की घटनाओं के बीच ताजा मामला सहरसा का है।
जानकारी के अनुसार, सहरसा के नवहट्टा थाना क्षेत्र के कर्णपुर राजनपुर रोड में दिन-दहाड़ बेखौफ अपरााधियों ने सोमवार को सीएसपी संचालक रमेश कुमार चौधरी को लूट के दौरान छह गोली मार दी। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। वह सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी चलाते थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने आशंका जताई है कि लूटपाट का विरोध करने पर अपराधियों ने रमेश चौधरी को गोली मार दी। मौके से फरार हो गए हैं।
मौके पर ही सीएसपी संचालक की मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में पिस्टल लहराते हुए फरार हो गए।
बताया गया है कि सेंट्रल बैंक से पैसे निकाल कर सीएसपी शाहरपुर जा रहा था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद इलाके के लोग काफी आक्रोशित हैं।
नवहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर बलुआ मोड़ के पास सीएसपी संचालक जब पैसे निकालकर जा रहे थे कि इसी दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। हत्या की इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मचा है।
मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सीएसपी संचालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है।