back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

Children Corona Vaccination: अब 12-14 वर्ष के बच्चे भी ले सकेंगे कोरोना के टीके, पढ़िए कब से चलेगा अभियान

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

केंद्र सरकार ने कोरोना रोधी टीकाकरण कार्यक्रम के दायरे में अब 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को भी शामिल करने का फैसला किया है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग अब बूस्टर डोज ले सकते हैं।

कोरोना वायरस से जंग के बीच बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल सरकार लगातार वैक्सीनेशन को लेकर बड़े कदम ले रही है। इसी कड़ी में अब 12 से 14 वर्ष के बच्चों के लिए भी टीकाकरण करो लेकर घोषणा कर दी गई है। इसी वर्ष मार्च से इस एज ग्रुप के बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी।

देश में कोरोनावायरस के बढ़ते खतरे के बीच सरकार की ओर से वैक्सीनेशन की रफ्तार को भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है। वहीं ओमिक्रॉन के खतरे के बीच बच्चों के टीकाकरण पर जोर बढ़ गया। तीन फरवरी से जहां 15 से 18 वर्ष आयुके बच्चों को वैक्सीन दी जाने लगी है, वहीं अब 12 से 14 वर्ष की आयु वर्ष वाले बच्चों के लिए भी वैक्सीन दिए जाने की घोषणा कर दी गई है। मार्च के महीने में इस एज ग्रुप के बच्चों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा।

केन्द्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर सोमवार को इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि 16 मार्च से 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी टीका लगेगा।

बच्चों के परिजनों एवं 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों से टीका लेने का आग्रह करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “बच्चे सुरक्षित तो देश सुरक्षित। मुझे बताते हुए खुशी है की 16 मार्च से 12 -13 एवं 13 -14 आयुवर्ग के बच्चों का कोरोना रोधी टीकाकरण शुरू हो रहा है। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग प्रिकॉशन डोज लगवा पाएंगे।”

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष की शुरुआत से सरकार ने 15-17 वर्ष के किशोरों का टीकाकरण शुरू किया था। साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को प्रिकॉशन डोज देने की घोषणा की थी। देश में अबतक 180 करोड़ से अधिक कोरोना रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।

भारत में फिलहाल कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 36,168 हैं। यह 675 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में 2,503 नये मामले सामने आये हैं, जो पिछले 680 दिनों में सबसे कम आंकड़ा है।

इससे पहले, 15-18 साल के 3 करोड़ से अधिक बच्चों को कोराना वैक्सीन लगने की उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर खुशी जताई थी। मनसनुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे युवा योद्धाओं के लिए ये विशेष उपलब्धि है। 3 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। भारत अपने विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Program) को एक अलग ही मुकाम पर लेकर जा रहा है। मांडविया ने हैशटैग का प्रयोग करते हुए लिखा ‘सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन’

जरूर पढ़ें

Darbhanga में मिस्ट्री डेथ, खंगाले CCTV, परिजनों से पूछताछ… राजन पासवान की मौत पर Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई

दरभंगा | जिले के केवटी प्रखंड के नया गांव में राजन कुमार पासवान की...

“…प्रतिभाओं से समृद्ध है Darbhanga की धरती”, पंच और किक से चमका मिथिला, Karate Association Of Darbhanga से मिला गौरव का ‘ ताज ‘

दरभंगा | कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Of Darbhanga) ने रविवार को अपनी...

Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

चेहरे छलनी, खून से सनी रात, अपराधियों का तांडव। दहशत, हड़कंप, गोलियों की गूंज।...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें