back to top
24 दिसम्बर, 2024
spot_img

बेनीपट्टी में ताबड़तोड़ चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, लाखों की चपत

spot_img
spot_img
spot_img

बेनीपट्टी में ताबड़तोड़ चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, लाखों की चपत

आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में पुलिस की लचर रात्रि-गश्ती व कागजी अनुसंधान से चोरों का मनोबल सातवें आसमान पर है। चोर गिरोह के आगे थाना पुलिस पूरी तरह से नतमस्तक है। पुलिस के निष्क्रियता का आलम यह कि कब किस घर में चोरी की वारदात हो जाए कहना मुश्किल है। गृहस्वामी घर में ताला लगा कर मार्निंग वाक तक के लिए नहीं निकल पा रहे हैं। रविवार की देर रात जहां ब्लाक रोड के कब्रिस्तान के समीप तीन दिन से सूना पड़े घर में लाखों की चोरी हो गयी, वहीं मंगलवार की दोपहर अनुमंडल कार्यालय के सामने एक घर में चोरी से लोग उबल पड़े।

जानकारी के अनुसार बिहार विधानसभा से अवर सचिव के पद पर सेवानिवृत हो चुके हरलाखी थाना के हरसुवार गांव के राधेश्याम झा के सूने घर में भीषण चोरी हुई है। गृहस्वामी के दिल्ली से आने पर घर में चोरी होने की जानकारी मिली। इसकी सूचना पर बेनीपट्टी एसएचओ सह पुलिस निरीक्षक महेंद्र कुमार सिंह ने घर का जायजा लेकर चोरी गए सामानों की सूची तैयार की। गृहस्वामी के अनुसार घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर चोरों ने अंदर प्रवेश किया और फिर तीन कमरों का ताला तोड़ा। फिर उन कमरों में रखे एक गोदरेज ,दो ट्रंक दीवान पलंग तोड़कर पचीस हजार नकद सहित दो लाख रुपए मूल्य के गहनों सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली।

गृहस्वामी अपना इलाज कराने घर को बंद कर करीब डेढ़ महीने पूर्व दिल्ली गए हुए थे। मंगलवार दोपहर में वहां से वापस लौटे तो घर में चोरी होने की बातें सामने आई। उधर देर शाम एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने घर का जायजा लेकर जल्द ही चोरी का उद्भेदन करने की बात कही है।बेनीपट्टी में ताबड़तोड़ चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर सवाल, लाखों की चपत

--Advertisement--

ताज़ा खबरें

Editors Note

लेखक या संपादक की लिखित अनुमति के बिना पूर्ण या आंशिक रचनाओं का पुर्नप्रकाशन वर्जित है। लेखक के विचारों के साथ संपादक का सहमत या असहमत होना आवश्यक नहीं। सर्वाधिकार सुरक्षित। देशज टाइम्स में प्रकाशित रचनाओं में विचार लेखक के अपने हैं। देशज टाइम्स टीम का उनसे सहमत होना अनिवार्य नहीं है। कोई शिकायत, सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो कृपया [email protected] पर लिखें।

- Advertisement -
- Advertisement -
error: कॉपी नहीं, शेयर करें