मध्य प्रदेश में इंदौर में हाथ में चाकू लेकर होली का जश्न मनाना एक युवक के लिए भारी पड़ गया। डांस करते-करते गोपाल नाम के युवक ने खुद के सीने में चाकू मार लिया।
इसके बाद उसके सीने से खून निकलने लगा और उसकी हालत गंभीर होने लगी। यह देख वहां मौजूद लोग गोपाल को लेकर हॉस्पिटल गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना बाणगंगा थानाक्षेत्र के गोविंद कॉलोनी की है। घरवालों ने साथ डांस कर रहे दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है।
खुद के सीने में ही मार लिया चाकू
दरअसल, जिस गाने पर वह डांस कर रहा था, उस गाने के बोल थे, नायक नहीं, खलनायक हूं मैं। इस गाने के एक बोल पर शख्स इतना भावुक हो गया कि हाथ में पकड़े चाकू को ही अपने सीने पर मारने लगा। चाकू की नोक सीधे दिल में घुसी और फिर उसमें से खून की धार बहने लगी।
सोशल मीडिया पर एक खौफ पैदा करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक युवक होली की मस्ती में अपने साथियों के साथ मस्ती से नाच रहा है। उसके एक हाथ में चाकू है। उन्हीं का एक दोस्त वीडियो बना रहा है। तभी अचानक उस शख्स के सीने से खून की धार बहने लगी तो सब हक्का-बक्का रह गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
युवक की मौत के बाद घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि होली दहन करने के बाद गोपाल गोविंद कॉलोनी में ही दोस्तों के साथ होली खेलने लगा। इस दौरान इन लोगों ने गाना भी चला रखा था और डांस कर रहे थे।

मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान गोपाल और अन्य लोग शराब के नशे में धुत थे। डांस करते-करते अचानक गोपाल ने अपने हाथ में चाकू ले लिया। इसके बाद वह चाकू को सीने में घोपने की एक्टिंग करने लगा। माना जा रहा है कि नशे में होने के चलते उसे एहसास नहीं हुआ और चाकू सीने में गहरे धंस गया।
तभी अचानक से नाच रहे शख्स को अपनी शर्ट पर कुछ बहता हुआ सा महसूस होता है। जब वह अपनी शर्ट पर हाथ लगाता है तो खौफ में आ जा जाता है। शर्ट पर खून बह रहा था। और कुछ ही देर में शर्ट खून से लाल हो गई। शराब के नशे में की गई ये हरकत इतनी जानलेवा साबित हुई कि इलाज के दौरान शख्स की मौत हो गई. उसके बाद खुद पर चाकू से वार करने का ये वीडियो तेजी से वायरल हो गया।
You must be logged in to post a comment.