दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बैनर तले मारवाड़ी महाविद्यालय में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीरों की स्मृति में महाविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी व छात्रों की ओर से प्रधानाचार्य डॉ. श्याम चंद्रगुप्त की अध्यक्षता में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें याद किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा, निश्चय ही आज अगर हम अपने घरों में सुरक्षित बैठे हैं तो यह उन वीरों की कुर्बानी ही है, हमें उन वीरों को कभी भूलना नहीं चाहिए। उन्होंने कहा, जब हम अपने घरों में होली-दिवाली जैसे त्योहारों को मनाते रहते हैं उसी क्षण हमारे वीर सैनिक अपने प्राणों को जोखिम में डालकर हमारी सुरक्षा के लिए कठिन से कठिन परिस्थितियों में डटे रहते हैं।
हमें सिर्फ मौन धारण करके ही उन्हें श्रद्धांजलि नहीं अर्पित करनी चाहिए बल्कि जिस प्रकार वह देश की सीमाओं पर अपनी कर्तव्यनिष्ठा से हमारी व देश की रक्षा करते हैं उसी कर्तव्यनिष्ठा से हम सभी को अपने कार्यों को संपादित करना चाहिए तभी हमारे वीरों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।