आकिल हुसैन, मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। डीडीसी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को हरलाखी प्रखंड कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की। डीडीसी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के राशि उठाव कर घर नहीं बनाने वाले लाभुकों के विरुद्ध का कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
पिछले दिनों हरलाखी बीडीओ मार्केंडेय राय की ओर से आवास योजना के तहत मिलने वाली प्रथम किश्त की राशि उठाने के बावजूद घर नहीं बनाने वाले लाभुकों को नोटिस भेजकर शीघ्र घर को पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया था। लाभुकों को उजला नोटिस देकर ससमय घर बनाने का निर्देश दिया था। बावजूद कुछ लाभुकों की ओर से समय पर घर नहीं बनाया गया जिससे सरकार की महत्वपूर्ण योजना की सफलता में बाधा उत्पन्न हो रही है।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी गरीबों के पास अपना आवास हो इसलिए उन्हें राशि मुहैया कराई गई थी। डीडीसी श्री सिंह ने बताया कि हरलाखी प्रखंड में 1067 लोग अभी भी आवास नहीं बनाए हैं। वैसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसमें 317 लोगों को लाल नोटिस भेजा गया है। जिन्होंने आवास राशि का पैसा उठा कर दुरुपयोग किया है। ऐसे लोगों पर सर्टिफिकेट केस करने का निर्देश दिया गया है।
उनके खिलाफ नीलाम पत्र वाद दायर कर राशि वसूल करते हुए कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि का दुरुपयोग किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा। राशि का उठाव कर घर बनाना ही होगा। उसके बाद डीडीसी ने बिशौल पंचायत के वार्ड नंबर पांच व ग्यारह में चल रहे नल जल योजना का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य धीमा को देखते हुए तेजी लाने व पंद्रह दिनों के अंदर कार्य संम्पन कराने का भी निर्देश बीडीओ को दिए।मौके पर बीडीओ मार्कण्डेय राय, आवास परिवेक्षक चंद्रवीर कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे।