राजधानी पटना से बड़ी खबर है। यहां पुलिस ने उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों पर जमकर लाठियां चटकाई है। इससे पहले पटना में सैकड़ों उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों (Urdu TET Candidates In Patna) ने अपनी मांगों को लेकर राजभवन मार्च (Urdu TET candidates were beaten up by the police in Patna) निकाला।
इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कारगिल चौक पर रोक दिया। विरोध करने पर उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जमकर लाठियां चटकाई। पढ़िए पूरी खबर
अपनी मांगों को लेकर उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने आक्रोश मार्च निकाला था। अभ्यर्थी कारगिल चौक पर पहुंचे और प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के समझाने पर जब अभ्यर्थी नहीं मानें तो पुलिस ने उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के दौरान अशोक राज पथ मुख्य मार्ग पर यातायात घंटो प्रभावित रहा। वहीं प्रदर्शनकारियों ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पिछले आठ साल से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन कुछ नहीं मिला।
जानकारी के अनुसार, उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने मांगों को लेकर आक्रोश मार्च निकाला। कारगिल चौक से राजभवन (Raj Bhavan March Of Urdu TET Candidates In Patna) तक जाने के लिए जैसे ही अभ्यर्थी कारगिल चौक पहुंचे पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की। अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे।
इसी दौरान जब प्रदर्शनकारी नहीं माने तो पुलिस ने इन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया। और फिर बरसने लगीं लाठियां ( Lathi Charge On Urdu TET Candidates In Patna)। इस लाठीचार्ज में कई प्रदर्शनकारी जख्मी हैं।
सैकड़ों की संख्या में उर्दू टीईटी अभ्यर्थियों ने अशोक राजपथ से राजभवन के लिए आक्रोश मार्च निकाला था। इस दौरान प्रदर्शनकारी रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।
जैसे ही मार्च कारगिल चौक पर पहुंचा, पुलिस और प्रशासन की टीम ने प्रदर्शनकारियों को प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने से रोक दिया लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं थे। उर्दू टीईटी अभ्यर्थी जब विधानसभा की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
इस दौरान अशोक राज पथ मुख्य मार्ग पर घंटों वाहनों का परिचालन बंद रहा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पिछले 8 वर्षों से वे सरकार से न्याय की गुहार लगा रहे हैं लेकिन उनकी बातों को नहीं सुना जा रहा है। अभ्यर्थियों का आरोप था कि मेरिट लिस्ट में नाम आने के बावजूद फेल कर दिया गया।
पुलिस का कहना है कि ज प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों को जाने से रोका गया तब भी प्रदर्शनकारी जब बिहार विधानसभा की ओर बढ़ने लगे तो उन पर जमकर लाठियां बरसाई। जिला प्रशासन के समझाने के बावजूद प्रतिबंधित क्षेत्र में रोके जाने के दरम्यान नोक झोंक के बीच भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर अभ्यर्थियों पर लाठीयां चटकाई गई।