मुख्य बातें
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को अपशब्द कहने वाले नैतिकता की बात न करें : शाहनवाज हुसैन, मुकेश सहनी पर भाजपा का पलटवार,उत्तर प्रदेश चुनाव का परिणाम सभी पार्टियों के लिए जवाब
बिहार विधानसभा में गुरुवार को मुकेश सहनी की पार्टी से भाजपा में गए विधायकों का मामला गरमाया रहा। भाजपा के विधायक मुकेश सहनी से इस्तीफा मांग रहे हैं। मुकेश सहनी की नैतिकता वाले बयान पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पलटवार किया है।
उद्योग मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का परिणाम उन सभी लोगों के लिए जवाब है जो लगातार हमारे नेतृत्व का अपमान कर रहे थे। इसलिए उनके तीनों विधायकों ने वीआईपी को छोड़ा है। उन्होंने कहा कि हमारा डीएनए तो भाजपा का है। अब भाजपा नम्बर एक की पार्टी है। बोचहां की सीट पर भी शाहनवाज हुसैन ने जीत का दावा किया।
राजद ने कहा, भाजपा की नियति दूसरे दलों को मिलाओ
दूसरी ओर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि भाजपा की यह नियति ही रही है कि छोटे दलों को तोड़ो और अपने में मिलाओ। मुकेश सहनी से भी कुछ गलतियां हुई है। उन गलतियों को उनसे सबक लेना चाहिए।
राजद विधायक मुकेश रौशन ने वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के तीनों विधायक का भाजपा में विलय के बाद कहा कि यह लोग जोड़तोड़ की राजनीति करते हैं। पिछली बार मुकेश सहनी ने कहा था कि तेजस्वी यादव ने पीठ में खंजर घोंपा था।
इससे पहले सदन के बाहर भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने नैतिकता के आधार पर मुकेश सहनी से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने कहा कि उनको नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए। हरिभूषण ठाकुर बचोल ने जदयू पर भी प्रहार करते हुए कहा कि बेगूसराय में जनता दल यू के द्वारा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पुतला दहन किया गया, जो बहुत गलत हुआ है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पुतला दहन किया है, उनकी बुद्धि पर तरस आती है।