हनुमाननगर, देशज टाइम्स न्यूज। बिशनपुर थाना क्षेत्र के नरसरा गांव में एक नवविवाहिता ने फांसी पर झूलकर खुदकुशी कर ली। दस माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। मगर, इन दस माह में वह इतनी जीवन से हार गई आखिरकार नवविवाहिता ने फांसी लगाकर कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार, नरसरा निवासी मो. जमशेद की बीबी शाईस्ता खातून उम्र करीब 22 वर्ष ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला दूपट्टे से फांसी लगाकार कर ली।
सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के राजो के शाईस्ता खातून की शादी 10 मई 21 को हुई थी। शाईस्ता खातून का पति गत चार महीने पूर्व रोजी रोटी की तलाश में बैंगलुरू में काम करने गया था जहां वह कार्यरत है। घर पर शाईस्ता खातून, उसका मो. मुस्तकीम, पुत्र जावेद और सास बानो खातून घर में थी।
ग्रामीणों के मूताखबिक पति की अनुपस्थिति में परिवार के लोगों की बेरुखी और प्रतारणा से आजिज आकर नव विवाहिता ने तकरीबन शाम 6 बजे में घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
इस बाबत घटना की बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने घटना की पुष्टि तो की है, परंतु हास्यास्पद बात यह है कि उन्हें कोई आधिकारिक सूचना इतने संगीन वारदात के बाद भी उनके चौकीदार ने नहीं दी है।
बेशर्मी की हद तो यह है कि देशज टाइम्स की ओर से पूछे जाने पर घटना की जानकारी की बात तो स्वीकार किया, लेकिन इस अपराध की सूचना के बाबजूद घटनास्थल से महज एक किमी पर पड़े शव का अवलोकन नहीं किया है। ऐसे में, महिलाओं की प्रताड़ना और आधी आबादी की सरकार सुरक्षा और संरक्षा पर बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा हो रहा है।