सारण के मशरक में बड़ा हादसा हुआ है। मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएच- 73 पर दुमदुमा में शुक्रवार की देर रात निकाह की रस्म अदायगी कर रही आठ महिलाओं को बेकाबू ट्रक ने कुचल दिया। इसमें मौके पर ही तीन महिलाओं की मौत हो गई। एक की मौत इलाज के दौरान हो गई। कई अन्य घायल हैं।
जानकारी के अनुसार,भीषण सड़क हादसा छपरा के मशरक में हुआ है। अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे शादी समारोह के लिए डोमकच रस्म निभा रहीं महिलाओं की भीड़ में घुस गया। हादसा, दुमदुमा शिव मंदिर के पास हुआ।हादसे में गंभीर रूप से घायल पांच महिलाओं को इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सड़क दुघर्टना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया।
मरने वालों में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी रोजादिन मियां की 50 वर्षीय पत्नी सैरुल बीबी, भोला मियां की 47 वर्षीय पत्नी नजमा बीबी एवं बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर कराह निवासी नाजिम मियां की 50 वर्षीय पत्नी शैसा बेगम हैं। वहीं मोनाजा खातून की मौत इलाज के दौरान हो गई।
घायलों में मशरक थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव के लुकमान मियां की 50 वर्षीय पत्नी खैरा बीबी, लियाकत हुसैन की 40 वर्षीय पत्नी नूरजहां खातून, गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हाकाम गांव निवासी मोहम्मद जैनुद्दीन की 35 वर्षीय पत्नी शाहजहां खातून शामिल हैं।
बताया जाता है घायलों की स्थिति नाजुक देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मशरक-मलमलिया मुख्य पथ एसएस 73 को जाम कर दिया। आवागमन पूरी तरह बाधित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच-पड़ताल में जुट गए। लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे। करीब छह घंटे बाद सुबह साढ़े चार बजे लोगों ने जाम हटाया।