हनुमानननगर, देशज टाइम्स ब्यूरो। एक पखवाड़ा से जारी उथलपुथल के बीच गुरुवार को प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पर लगा अविश्वास प्रस्ताव पंचायत समिति की विशेष बैठक में पारित हो गया। प्रमुख नीलम देवी व उप प्रमुख मो. सत्तार के खिलाफ बीते अठारह जनवरी को सत्रह पंचायत समिति सदस्यों में से दस पंसस का अविश्वास प्रस्ताव संबंधित हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी को दिया था। प्रमुख की सहमति से बीडीओ ने विधिवत 31 जनवरी को विशेष बैठक बुलाई थी।कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच पूर्व निर्धारित समय पर अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरु हुई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सह डीहलाही के वर्तमान पंसस जयकिशोर यादव ने की। सदन में मौजूदा प्रमुख खेमा से प्रमुख व उप प्रमुख को छोड़ कोई अन्य पंसस उपस्थित नहीं हुए जबकि अविश्वास प्रस्ताव के पक्षधर दस पंसस मजबूती के साथ सदन में डटे रहे।
सदन की कार्यवाही शुरु होने के एक घंटा बाद तक जब अन्य पंसस नहीं पहुंचे तो बीडीओ सह कार्यपालक पदाधिकारी ने सदन पंसस की ओर से प्रमुख व उप प्रमुख पर लगे आरोपों को बारी-बारी से पढ़कर सुनाया। प्रमुख व उप प्रमुख ने अपने ऊपर लगाए गए सभी पांच आरोपों का मुकम्मल जवाब देते हुए उसे निराधार बताया। इसके बाद वोटिंग की गई। वोटिंग में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 10 मत पड़े जबकि 2 वोट अवैध घोषित किए गए। वहीं पांच पंसस बैठक से अनुपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार, 19 सदस्यों वाले सदन में एक सदस्य के सरकारी सेवा में चले जाने व एक सदस्य के असामयिक निधन के कारण अब 17 सदस्यों के वोटिंग से ही प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव होना है। प्रमुख की कुर्सी चले जाने की खबर से मौजूदा प्रमुख गुट के लोग जहां मायूस दिखे।
वहीं प्रखंड परिसर में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में जुटे लोग खुशी से झूठ उठे। विरोधी खेमा प्रमुख व उप प्रमुख की कुर्सी चले जाने से काफी हर्षित दिखा।लेकिन सूत्रों की मानें तो भावी प्रमुख की कुर्सी को लेकर अंदर ही अंदर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोग दबे जुबान एक हिंदी फिल्म के गाने जिसका डर था,बेदर्दी वही ………..गई, तूने काजल ………, ……….रात हो गई के पुन: चरितार्थ होने की बात से भी गुरेज नहीं रखते हैं।जिस शख्सियत के वर्ष 2016 में प्रमुख नहीं बनने के लिए प्रखंड के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों व राजनीतिक दलों के आका ने कोई कसर बाकी नहीं रखी थी, शायद वह व्यक्ति भी प्रमुख पद के उम्मीदवारी की कतार में इस बार भी दिख जाए तो फिर से कोई नया गुल खिल सकता है।
बीडीओ ओमप्रकाश ने अविश्वास प्रस्ताव संबंधी खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि आज के विशेष बैठक की जानकारी एसडीओ को प्रतिवेदित की जाएगी।वहां से निर्देश मिलने पर निर्धारित तिथि को अगले प्रमुख व उप प्रमुख का चुनाव कराया जाएगा। बैठक के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल,प्रभारी सीओ कमलेश कुमार आदि दलबल के साथ मौजूद रहे।