दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। अब हवाएं ही करेंगी रौशनी का फैसला, जिस दिए में जान होगी वो दिया रह जाएगा। इसी हिम्मत, जोश, उत्साह व उम्मीद के बीच मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज के छात्र अपनी मानसिक तालीमी प्रतिभा से इतर शारीरिक मजबूती का अहसास कराने अब मैदान में उतरने का जोश लेकर सामने हैं। छात्रों की हिम्मत व हौसला उनकी जीत की चाहत दिख रही थी उनकी तैयारी में ही। मौका था सात दिवसीय जोश फेस्ट का जिसका शुक्रवार से तैयारी शुरू हो चुका है। मौके पर मो. इम्बेसात शौकत की अगुवाई में कॉलेज के छात्र ज़िंदगी की असली उड़ान में खुद को सहेजने को बेकरार दिखे। इनकी कोशिश उस उड़ान को छूने की जिद लिए आगे बढ़ती दिखी जहां मुट्ठी भर ज़मीन पाने में किसी का शौक नहीं दिखा। खासियत यह, सभी छात्रों की हुंकार यही कि अभी तो सारा आसमान जीतने की ललक बाकी है।
तीन फरवरी से मैदान में उतरेंगे छात्र, नव तरक्की का खुलेगा रास्ता
जी हां, आगामी तीन फरवरी से बीच मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज फिर जोश फेस्ट के साथ अपने छात्रों को हुनरमंद बनाने की तैयारी में जुटा है। तैयारी की चर्चा करते हुए मो. इम्बेसात शौकत ने पत्रकारों को बताया, तीन से नौ फरवरी तक कॉलेज की ओर से जोश स्पोर्ट्स का आयोजन किया जा रहा है। मो. इम्बेसात शौकत ने कहा, इस फेस्ट का आयोजन पिछले बारह सालों से हो रहा है। लगातार हम तरक्की के नव रूप से कदमताल कर रहे हैं। हर साल एक नया अनुभव लेकर हम फिर नए जोश के साथ नए साल में जोश फेस्ट को सहेजने, छात्रों की चमक को मैदान में बिखरने की तैयारी में जुटते हैं। लगातार इसमें हमें सफलता मिल रही है जिससे हमारा जोश हमारे उत्साह व छात्रों के जुनून को नव उड़ान दे रहा है।
मिथिला के लोगों का साथ और दिल में मंजिल को करीब से पाने की चाहत
गत साल पहली बार आम जनता व कॉलेज के साझी भागीदारी से फेस्ट वृहद स्वरूप में सामने आया। हमारी उड़ान को नव ऊंचाई मिली। चाहत को परवाज मिला। जिस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी हमारा उत्साह अभी से साफ, स्पष्ट है। मिथिला के लोगों के साथ इस क्रार्यक्रम का भव्य आयोजन होता रहा है। इसी विश्वास की एक और कड़ी तीन फरवरी से दिखेगी जहां हमारे छात्र अपने खेल प्रतिभा से अपनी मानसिक सार्मथ्य का परिचय देंगे। मो. इम्बेसात शौकत ने कहा, इसका उद्घाटन कॉलेज के संस्थापक मो. शौकत खलील करेंगे।
नौ फरवरी को होगा समापन, मंच पर दिखेंगे विद्वतजन
वहीं नौ फरवरी को एलएनएमयू के वीसी प्रो. सुरेंद्र कुमार सिंह बतौर मुख्य अतिथि हमारे बीच मौजूद रहेंगे। इनके अलावे कई अन्य पदाधिकारी भी बतौर अतिथि मंच की शोभा बढ़ाएंगें। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य मकसद साल भर अध्ययन व पठन-पाठन से जुड़े छात्रों को कॉलेज के अंदर ही खेलकूद के जरिए एक अलग माहौल उपलब्ध करना है। फेस्ट में ना सिर्फ खेलकूद से जुड़े कार्यक्रमों से प्रतिभागियों को अपने हुनर का प्रदर्शन करने को बेहतरीन मंच मिलेगा।
नौ खेलों का समावेश, हर विधा में दिखेंगे कॉलेज के धुरंधर
इस स्पोर्ट्स फेस्ट में बारह स्पोर्टस इवेंट को शामिल किया गया है। इसमें क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, मैराथन, वॉलीबॉल, डिस्कस थ्रो, जेवलिन, लांग जम्प, हाई जंप समेत अन्य शामिल हैं। साथ ही आम लोगों को भी इस कॉलेज को नजदीक से जानने का अवसर मिलेगा। पूरे कार्यक्रम को इसके साथ आयोजित किए जाने वाला फूड फेस्ट एक अलग मुकाम देगा, जहां खेलकूद के साथ लोग स्थानीय व स्वादिष्ट व्यंजनों के जाएका का लुत्फ उठा सकेंगे।
मिली एमडीएस के छठे सत्र की मान्यता, प्रदीप ने कहा, काबिले तारीफ
मो. इम्बेसात शौकत ने इसके साथ ही मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज को एमडीएस के छठे सत्र के लिए मान्यता मिलने की जानकारी दी। इस अवसर कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप गुप्ता ने देशज टाइम्स को बताया, खेलकूद एक नित्य क्रिया है। इससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। यह पहल इस कॉलेज के लिए काबिले तारीफ है। प्रेसवार्ता में डॉ. तौसिफ, डॉ.सारा, डॉ. मालविका, पीआरओ डॉ.अरमान, कमर हासमी, आनंद मोहन सिंह, जफर इकबाल, अतुल अंशु, इरबाब समेत अन्य फैकल्टी मेंबर्स मौजूद थे।