हनुमाननगर (दरभंगा)। दिव्यांग लोगों को हमेशा दूसरों के सहारे की जरुरत होती है। लेकिन डॉ. मोहन चौधरी ने दिव्यांगता जैसी स्थिति में भी खुद दूसरे लोगों की सहायता करने का बीड़ा उठाया। यह कोई साधारण मानव के वश की बात नहीं (Dr. Mohan Chaudhary’s dream will come true in Hanumannagar) है।
यह बात बहादुरपुर विधानसभा के विधायक सह सूबे के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने
गोदाईपट्टी गांव स्थित डॉ. मोहन चौधरी की 7वीं पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि डॉ. मोहन चौधरी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर बनाए जा रहे अस्पताल में हमारी ओर से हर स्तर से सहयोग मिलेगा।
संस्था के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार चौधरी व उनके पिता नंद किशोर चौधरी की इस जनहितैषी कार्य की सराहना करते हुए मंत्री ने वहां उपस्थित लोगों से भी अस्पताल के निर्माण में सहयोग की अपील की। जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में करीब 50 लाख दिव्यांग हैं, जिनमें अभी तक 15 लाख लोगों का ही सर्टिफिकेट प्रमाणीकरण हुआ है।
इस कारण संबंधित लोग सरकारी सुविधा से वंचित हो रहे हैं। जिस अस्पताल में दिव्यांगजनों का इलाज होता है। वहीं से उन्हें दिव्यांगता का सर्टिफिकेट मिले। इसके लिए मैंने स्वास्थ्य मंत्रालय को अपनी ओर से सुझाव संबंधी पत्र भेजा है।
नगर विधायक संजय सरावगी ने
ट्रस्ट के तहत बनाए जा रहे हॉस्पिटल में व्यक्तिगत सहयोग देने का संकल्प लेते हुए कहा कि सरकारी स्तर से लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा मिले, इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्र में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर व एक अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण किया जाएगा। स्थल चयनित कर इसके लिए टेंडर भी हो चुका है। सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के तहत प्रमाणित अस्पतालों में गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को बेहतर इलाज के लिए सरकारी सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। इसके तहत दरभंगा में एकमात्र सर्राफ ऑर्थो केयर सेंटर इंपैनल्ड है।
अलीनगर विधायक मिश्रीलाल यादव ने
निर्माणाधीन अस्पताल में अपनी ओर से आर्थिक सहयोग देने की बात कहते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। आयुष्मान भारत कार्ड योजना से सरकार मरीजों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा रही है।अभी तक 40 प्रतिशत लोगों का ही आयुष्मान कार्ड बन सका है। लोगों की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है कि जिनके पास राशनकार्ड है उन्हें से आयुष्मान कार्ड की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। इससे मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना में भी लोगों को मदद मिलेगी।
होमी भाभा कैंसर अस्पताल मुजफ्फरपुर के डॉ. रविकांत, पंजाब नेशनल बैंक मुजफ्फरपुर के मुख्य प्रबंधक संजीव कुमार, भारतीय स्टेट बैंक दरभंगा के मुख्य प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी ने भी अपना वक्तव्य रखते हुए अस्पताल के निर्माण में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुजफ्फरपुर जिला के चर्चित ऑर्थोपेडिक चिकित्सक डॉ उदय प्रसाद व मंच संचालन अविनाश चंद्र ओझा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन समस्तीपुर जिला की वरिष्ठ भाजपा नेत्री विमला सिंह ने की।मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामाज्ञा चौधरी, नवीन चौधरी, शैलेंद्र साफी, नीतेश्वर ठाकुर, बैजनाथ मिश्र समेत अन्य लोग भी मौजूद थे।