back to top
22 जुलाई, 2024
spot_img

Corona Update: फिर फेस मास्क का लौट रहा दौर, Uttar Pradesh समेत NCR में Mask हुआ Mandatory, 24 घंटे में कोरोना 2 हजार पार

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर और बागपत जिले में फेस मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, देश में कोरोना के मामले फिर बढ़े हैं। 24 घंटे में 2,183 नए मरीज मिले (over 2 thousand cases recorded) हैं। पढ़िए पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान सोमवार सुबह आठ बजे तक कोरोना संक्रमित 2,183 नए मरीज मिले हैं। इस अवधि में कोरोना महामारी को मात देने वालों की संख्या 1,985 रही। जबकि कोरोना संक्रमित 214 मरीजों की मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी आदेश के तहत एनसीआर से जुड़े सभी जिलों में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। दिल्ली में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बाद गाजियाबाद और नोएडा में भी कोरोना केस में वृद्धि होने लगी। बच्चों में कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।

गाजियाबाद और नोएडा में बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर अभिभावकों की चिंता बढ़ी हुई है। ऐसे में सरकार ने कोरोना केस में दिख रही वृद्धि के बाद दिल्ली और एनसीआर से जुड़े जिलों में मास्क को सभी सार्वजनिक स्थानों पर अनिवार्य किया गया। राजधानी लखनऊ में भी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक
देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4 करोड़, 25 लाख, 10 हजार, 773 हो गई है, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 98.76 प्रतिशत हो गया है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 11 हजार, 542 है। दैनिक संक्रमण दर 0.83 प्रतिशत है।

आईसीएमआर के मुताबिक बीते 24 घंटे में 02 लाख, 61 हजार से ज्यादा टेस्ट किए गए। उल्लेखनीय है कि अबतक कुल 83 करोड़, 21 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

Corona Update: फिर फेस मास्क का लौट रहा दौर, Uttar Pradesh समेत NCR में Mask हुआ Mandatory,
Corona Update: फिर फेस मास्क का लौट रहा दौर, Uttar Pradesh समेत NCR में Mask हुआ Mandatory,

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-09 की बैठक में कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। एनसीआर के जिलों में भी इसका प्रभाव है। बीते कुछ दिनों से यहां केस बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में गौतमबुद्धनगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इन क्षेत्रों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए।

उन्होंने कहा कि एनसीआर के जिलों (गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत) और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाया जाना अनिवार्य किया जाए। इन जिलों में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिह्नित कर वैक्सीनेट किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किया जाए। लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग कराई जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीआर (Corona New Cases in NCR) में कोविड पॉजिटिव पाए गए मरीजों के सैम्पल की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमीक्रोन वेरिएंट की ही पुष्टि हुई है। विशेषज्ञों के अनुसार संभव है कि केस की संख्या में बढ़ोतरी हो, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने अथवा मरीज के अति गंभीर होने की स्थिति नहीं होगी।

लोगों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन के लिए जागरूक किया जाए। प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है। विगत 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 29 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। हमें पूरी सावधानी और सतर्कता बरतनी होगी।

योगी ने कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है। किंतु बच्चों के टीकाकरण को और तेज करने की आवश्यकता है। 30 करोड़ 75 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही अब तक 103 प्रतिशत से ज्यादा वयस्क आबादी को टीके की पहली डोज लग चुकी है।

वहीं 86.34 प्रतिशत से अधिक लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15 से 17 आयु वर्ग में 94 फीसदी से ज्यादा किशोरों को पहली खुराक मिल चुकी है। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को पहली डोज के बाद अब पात्रता के अनुसार दूसरी डोज भी दी जाए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 700 निजी टीकाकरण केंद्र पर बूस्टर डोज लगवाया जा सकता है। इन टीकाकरण केंद्रों और बूस्टर डोज की महत्ता के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए। 18 साल से अधिक आयु के लोगों को बूस्टर डोज लगाए जाने में तेजी की अपेक्षा है। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि एक भी नागरिक टीकाकवर से वंचित न रहे।

जरूर पढ़ें

बाबा कुशेश्वरनाथ धाम बनेगा Bihar का अगला धार्मिक टूरिज्म हॉटस्पॉट, 40 करोड़ की सौगात, 5 बड़े स्थल होंगे नए अंदाज़ में विकसित

कुशेश्वरस्थान, दरभंगा | आने वाला वर्ष मिथिलांचल के प्रसिद्ध बाबा धाम कुशेश्वरस्थान के लिए नई...

Mithila बना शिवमय! सावन की दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में श्रद्धा का सैलाब…गौतमकुंड से भैरवनाथ तक – भक्तों ने नापी आस्था की कठिन डगर,...

जाले, दरभंगा। सावन माह की दूसरी सोमवारी पर मिथिला क्षेत्र विशेषकर दरभंगा, मधुबनी और...

Har Har Mahadev की गूंज से गूंज उठा कुशेश्वरनाथ धाम, सावन की दूसरी सोमवारी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, शिवभक्ति, सुरक्षा और श्रद्धालुओं का...

कुशेश्वरस्थान, दरभंगा | उत्तर बिहार के प्रसिद्ध बाबा कुशेश्वरनाथ धाम में सावन की दूसरी...

Darbhanga में एक्टिव बाइक चोर गैंग? मिनटों में बाइक हो गई गायब, CCTV फुटेज खंगाल रही Police

आंचल कुमारी, कमतौल, दरभंगा | कमतौल थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रह्मपुर पुरानी बाजार सब्जी मंडी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें