सिंहवाड़ा। माधोपुर हाट पर जलजमाव की समस्या के निदान और मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने की मांग को लेकर मनरेगा कार्यालय पर आठ सूत्री मांगों के समर्थन में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन भाकपा माले और खेमस के बैनर तले सोमवार को किया गया (Singhwada MNREGA office in water logging)।
जय बाबा केदार..!
View this post on Instagram
माले अंचल सचिव सुरेंद्र पासवान ने कहा
मजदूरों को रोजगार नहीं मिलने से जाॅब कार्ड शोभा की वस्तु बनकर रह गई। मनरेगा योजना के तहत माधोपुर हाट पर मिट्टी भराई व जलजमाव की समस्या का निदान शीघ्र नहीं किया गया तो पार्टी चरणबद्ध आन्दोलन करेगी।
खेमस नेता रामबाबू साह ने कहा
डबल इंजन की सरकार में अफसर की मनमानी चरम पर है।पंचायत स्तर पर भ्रष्टाचार लगातार बढ रहा है।माधोपुर सरकारी हाट से राजस्व वसूली के बाद भी सौन्दर्यीकरण की दिशा में प्रशासनिक व्यवस्था विफल है।
उप मुखिया संतोष पंडित ने कहा
बरसात से पहले मिट्टी भराई कार्य नहीं हुआ तो प्रोग्राम पदाधिकारी व अभियंता के खिलाफ आक्रोश मार्च के साथ अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।
देवेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अभियंता से प्राप्त आश्वासन के बाद धरना को समाप्त किया गया है। मौके पर मनोज दास, लाल बाबू महतो, श्याम यादव, मिश्री लाल यादव, प्रमोद भगत सहित अन्य मौजूद थे।