
आकिल हुसैन मधुबनी, डीएम शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में अहर्ता तिथि एक फरवरी के आधार पर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के उपरांत मतदान केंद्रों के संबंध में जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने बताया कि अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया है। प्रकाशित मतदाता सूची में अगर किसी प्रकार की त्रुटि पायी जाती है,तो उसे शीघ्र ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी व कार्यालय को अवगत कराया जाए।
लोकजनशक्ति पार्टी के प्रतिनिधि विष्णुदेव भंडारी ने कहा, मतदान केंद्रवार बीएलओ से प्राप्त प्रपत्रों से हो। डीएम ने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर बीएलओ की बैठक कर मतदाता सूची के जांचोपरांत विवरणी तैयार कर त्रुटिमार्जन किया जाए। साथ ही मतदान केंद्र के संशोधन प्रस्ताव पर भी चर्चा की गयी।





You must be logged in to post a comment.