back to top
7 सितम्बर, 2024
spot_img

अब चमकी को सीधे धमकी देगी बिहार सरकार, एक्शन प्लान तैयार, Darbhanga समेत 11 जिलों में Child Care Unit होंगे मजबूत, मिलेगा भाड़ा भी

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ने के साथ ही चमकी बुखार ने भी अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। हालांकि, राज्य सरकार इसको लेकर बेहद सतर्क है। बिहार सरकार ने चमकी से निपटने के लिए बड़े पैमाने पर एक्शन प्लान बनाया है, ताकि बच्चों को इस बीमारी से बचाया जा सके। साथ ही बीमार हुए बच्चों का उचित इलाज हो सके। वहीं, चमकी बुखार का आंकड़ा पहुंचा डेढ़ दर्जन। दो बच्चे की हो चुकी हैं मौत। पढ़िए पूरी खबर

उत्तर बिहार के मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, वैशाली और सीतामढ़ी में अपना प्रभाव दिखाने वाली इस जानलेवा बीमारी से गुरुवार तक की रिपोर्ट के मुताबिक दो की मौत हुई हैं, जबकि 18 बच्चे इस बीमारी की चपेट में अब तक आए हैं।

इस बाबत राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि अति गंभीर, एइएस-जेई (चमकी बुखार) से पीड़ित बच्चों के त्वरित एवं उचित इलाज के लिए राज्य के 11 जिलों में स्थापित शिशु गहन देखभाल इकाई (पीकू) को और भी सुदृढ़ किया जा रहा है। इलाज के लिए विशेषज्ञों से सलाह के लिए टेली मेडिसिन की सुविधा इन संस्थानों में प्रदान की जायेगी। पीकू में एइएस एवं जेई के साथ एक माह से 12 साल के अति गंभीर पीड़ित बच्चों का भी उपचार किया जायेगा।

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि उक्त क्रम में जिला अस्पताल स्तर पर स्थापित पीकू में कार्यरत शिशु रोग विशेषज्ञ, चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ एवं लैब टेक्निशियन को 16 अप्रैल से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जो 25 अप्रैल तक अलग-अलग अस्पतालों में चलेगा। प्रशिक्षण के बाद टेली आईसीयू काउंसलिंग की सुविधा को सफलतापूर्वक चलाया जा सकेगा।

प्रशिक्षण के लिए छह जिलों के जिला अस्पताल को चिह्नित किया गया है। इनमें तीन जिले क्रमशः जिला अस्पताल गोपालगंज में 16, समस्तीपुर में 18 और वैशाली में 19 अप्रैल को प्रशिक्षण संपन्न हो चुका है। उन्होंने कहा कि गुरुवार यानी आज पूर्वी चंपारण, 22 अप्रैल को सीतामढ़ी और 25 अप्रैल को जिला अस्पताल मुजफ्फरपुर में प्रशिक्षण चलेगा।

मंगल पांडेय ने कहा कि यह सुविधा शुरू हो जाने से न सिर्फ एइएस पीड़ित बच्चों का इलाज संभव होगा, बल्कि कई अन्य रोगों के कारण बच्चों में होने वाली मौतों को भी कम किया जा सकेगा।उन्होंने कहा कि सरकार की तत्परता की वजह से यह बीमारी अभी तक अपना प्रभाव प्रदेश में नहीं जमा पाई है।

यह भी पढ़ें:  Railway की सबसे बड़ी क्राइम स्टोरी! Patna-Mokama के बीच चलती Patliputra Express से कोच अटेंडेंट का अपहरण

उन्होंने कहा कि एम्स, पटना से उक्त जिलों को शिशु टेली आईसीयू कंसलटेशन सेवा से जोड़ा जायेगा। अनुभवी व विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा टेली काउंसलिंग का प्रशिक्षण मिलने से ऐसे पीड़ित बच्चों को बेहतर चिकित्सा मिल पाएगी, जिससे अति गंभीर परिस्थिति वाले बच्चों का उपचार जिले में संभव हो पाएगा।

इस बीमारी के केंद्र बिंदु माने जाने वाले मुजफ्फरपुर-एसकेएमसीएच अस्पताल के शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज में 18 बच्चे भर्ती हुए है, जिसमें से 16 बच्चे ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। दो बच्चों की मौत हुई थी जो सीतामढ़ी और वैशाली जिले के रहने वाले थे।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga Big News: 10 सितंबर से होगा Darbhanga में 38 पुलों का निर्माण, 3,688 करोड़ और 704 पुल, बदलेंगी गांवों की तस्वीर

उन्होंने बताया कि इस बीमारी में तेज बुखार, सिर दर्द, उल्टी, भ्रम, भटकाम, बात करने में असमर्थता, बेहोशी और बदन में ऐंठन आती है। इसमें से कोई भी लक्षण हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। उन्होंने बताया कि इस बीमारी से बचाव के लिए बच्चों को उन उन जगहों पर नहीं जाने दें, जहां सुअर रहते हैं। खाने से पहले और बाद में हाथों को साबुन से अच्छे से धुलवाएं, बच्चों के नाखून बढ़ने न दें,बच्चों को हेल्दी खाना खिलाएं और बच्चों को तरल पदार्थ देते रहें, ताकि शरीर में पानी की कमी न हो।

प्रत्येक पंचायत के साथ ऑटो-रिक्शा जोड़ा

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त निदेशक विनय कुमार शर्मा ने बताया कि चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों के परिवार को परिवहन लागत के रूप में 400 से 1,000 रुपये देंगे, ताकि उन्हें निकटतम स्वास्थ्य सुविधा में पहुंचने में आसानी हो। उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए प्रत्येक पंचायत के साथ एक ऑटो-रिक्शा जोड़ा है। इसे निकटतम सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ मैप किया है।’

चमकी बुखार से सर्वाधिक केस
चमकी बुखार आमतौर पर हर साल मार्च से अगस्त के बीच मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली, दरभंगा और आसपास के अन्य जिलों में दिखाई देता है। चिकित्सा विशेषज्ञों का मानना है कि इन जिलों में उच्च आर्द्रता और तापमान के कारण 10 साल तक के बच्चों में बुखार फैलता है।

यह भी पढ़ें:  Railway की सबसे बड़ी क्राइम स्टोरी! Patna-Mokama के बीच चलती Patliputra Express से कोच अटेंडेंट का अपहरण

इधर, बिहार में चमकी बुखार का आंकड़ा 18 पर पहुंच गया है। मुख्य रुप से उत्तर बिहार के तिरहुत प्रमंडल में अपना प्रभाव जमाने वाली इस बुखार से अबतक दो बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 18 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आए हैं।

तिरहुत प्रमंडल के मुख्यालय स्थित मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण जुबली मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 18 बच्चे मेडिकल कॉलेज में हुए हैं भर्ती जिसमें से 16 बच्चे ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। दो बच्चे की अब तक मौत हुई है। मृतकों में एक बच्चा अंकित कुमार जो सीतामढ़ी के परिहार का रहने वाला था तो वही दूसरा बच्चा वैशाली जिला के हाजीपुर का रहने वाला कुंदन कुमार, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

एसकेएमसीएच द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों की माने तो एक भी बच्चे भर्ती नहीं है। पूरे मामले पर पूछे जाने पर एसकेएमसीएच के शिशु विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गोपाल शंकर साहनी ने बताया कि अब तक मेडिकल कॉलेज में 18 बच्चे भर्ती हुए है जिसमें से 16 बच्चे ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं वहीं दो बच्चे की मौत हुई थी जो सीतामढ़ी और वैशाली जिले का रहने वाला था।

जरूर पढ़ें

Success Story | Darbhanga के Pawan Sahni…5 लाख, मखाना फोड़ी और बदल दी किसानों की किस्मत

दरभंगा के कमतौल के किसान पवन सहनी ने बदली तकदीर! गांव में ही शुरू...

बिरौल के पोखराम में रविवार को लगेगा प्रथम हॉस्पिटल का फ्री हेल्थ कैंप, PATNA से पहुंचेंगी विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम

बिरौल में पहली बार! पोखराम पंचायत भवन में होगा प्रथम हॉस्पिटल की ओर से...

Darbhanga SSP Jagunath Reddi जब पहुंचे लहेरियासराय थाना, क्या देखा, क्या कहा-टास्क की लंबी फेहरिस्त में क्या-क्या है?

दरभंगा SSP जगुनाथ रेड्डी का बड़ा एक्शन! लहेरियासराय थाना में SSP का औचक निरीक्षण...

Darbhanga के बिरौल में रात 2 बजे भैंस चोरी में खौफनाक अंजाम –ताबड़तोड़ चाकू से वार

भैंस चोरी में नाकाम चोर ने कर दिया चाकू से हमला! दरभंगा के बिरौल...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें