
गया-पटना सड़क मार्ग पर जिला के चाकन्द थाना क्षेत्र के बीथो मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात स्कार्पियो सवार अपराधियों ने एक मुर्गी दाना व्यापारी को बंधक बनाकर दो लाख रुपया लूट लिया।
लूट के उपरांत अपराधियों ने व्यापारी को बेलागंज थानाक्षेत्र के पाली गांव के समीप छोड़ फरार हो गया। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस को पीड़ित व्यापारी से घटनाक्रम के बारे में जानकारी मिली।
घटना के सम्बंध में पीड़ित व्यापारी पटना के दीघा निवासी पप्पू ने बताया कि वो अपने कारोबार को लेकर गुरुवार की शाम पटना से पिकअप वाहन से गया आ रहे थे। उसी दौरान पटना के ही मुर्गी दाना व्यापारी परवेज ने चाकन्द थाना क्षेत्र के रसलपुर स्थित एक लाइन हॉटल पर खाना खाने के लिए रुकवाया।
इसके उपरांत दोनों व्यक्ति हॉटल से खाना खा अपने अपने वाहन से गया की ओर निकले। उसी दौरान बीथो मोड़ के समीप एक स्कार्पियो ओवर टेक कर उसके वाहन को रुकवाया। जिसपर चालक, उपचालक के अलावे वो बैठे थे।
स्कार्पियो से तीन-चार की संख्या में उतरे अपराधियों ने गाड़ी से खींचकर उन्हें अपनी गाड़ी में बैठा लिया और स्कार्पियो को पटना की ओर मोड़ लिया। इस दौरान गाड़ी में दो-तीन लोग और बैठे थे। सभी ने मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे और पास में रहे दो लाख रुपया छीन लिया। इसके बाद बेलागंज के पाली गांव के समीप उन्हें उतार दिया। रात में अज्ञात व्यक्ति को देख पाली गांव के ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। उसके बाद पुलिस ने व्यापारी को अपने कब्जे में लेकर घटना की जानकारी प्राप्त की।
चाकन्द थानाध्यक्ष मृत्युंजय ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दोनों वाहनों में रहे लोगो की मोबाइल सीडीआर निकाला जा रहा है। इसके बाद घटना का उदभेदन कर लिया जायेगा।