दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। बीएड 20-22 सत्र का रिजल्ट 20 जुलाई तक घोषित नहीं करने पर ललित नारायण विश्वविद्यालय के खिलाफ आंदोलन को बाध्य हो जाएगा एमएसयू। इसकी मांग को लेकर सोमवार को एमएसयू सैनानियों का जत्था समय पर रिजल्ट घोषित करवाने के लिए दर्जनों छात्रों के साथ विश्वविद्यालय पहुंचे। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, मिथिला स्टूडेंट यूनियन की ओर से बीएड सत्र 20-22 का रिजल्ट समय पर घोषित करने को लेकर परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा से सोमवार को दर्जनों छात्रों ने एमएसयू के नेतृत्व में मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा है। इस बाबत मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह छात्र नेता अमन सक्सेना ने कहा पिछले कई दिनों से छात्र अपने रिजल्ट को लेकर परेशान थे।
उन्होंने कहा, अप्रैल समाप्त होने वाला हैं लेकिन अब तक दूसरे साल का परीक्षा फॉर्म भरने तक का तिथि घोषित नहीं किया गया हैं जिससे छात्रों को डर सता रहा हैं की कही वो अपने नौकरी से वंचित ना रह जाए जिसको देखते हुए अलग अलग कॉलेजों से लगभग 25-30 के संख्या में छात्र विश्वविद्यालय पहुंचे।
इसके बाद छात्र नारेबाजी करते हुए परीक्षा विभाग में घुस गए। गेट पर मौजूद सुरक्षा गार्ड आनन फ़ानन में मैन गेट तो बंद कर दिया लेकिन तब तक छात्र नेता अमन सक्सेना व जय प्रकाश झा विभाग के अंदर घुस गए थे, जिसके बाद परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा छात्रों से वार्ता करने के लिए मुख्य गेट पर पहुंचे।
उन्होंने आश्वासन दिया और कहा जुलाई तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा सभी छात्र 20 जुलाई तक बीएड सत्र 20-22 का रिजल्ट घोषित करने की मांग पर डटे थे। इसके बाद बीएड के डीन को कार्यालय बुलाया गया उनके द्वारा कहा गया हैं 10 से 15 मई तक फॉर्म का तिथि घोषित कर दिया जाएगा।
पहले इसे 20 से 25 मई तक सोचा जा रहा था परीक्षा का समय जून बोला जा रहा हैं और रिजल्ट जुलाई अंतिम तक देने की बात कही हैं जिसके बाद छात्रों ने 20 जुलाई तक रिजल्ट घोषित करने पर अडिग हो गए आंदोलन को देखते हुए छात्रों की मांग पूरा करने का आश्वासन मिला।
इस बाबत एमएसयू के विश्वविद्यालय प्रभारी जय प्रकाश झा ने कहा, आज ज्ञापन के माध्यम से विश्वविद्यालय प्रशासन को सचेत करने आए हैं कि समय रहते छात्रों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाए अगर ऐसा नहीं होता हैं तो विभिन्न माध्यम से हमलोग आंदोलन कर विश्वविद्यालय को समय पर रिजल्ट घोषित करने को लेकर मजबूर करने का काम करेंगे। फिलहाल हमलोग समय पर रिजल्ट घोषित करने का अपील कर रहे हैं।
आज ज्ञापन और नारेबाजी कर इस बात का संकेत विश्वविद्यालय को दे रहे हैं। अगर 20 जुलाई तक रिजल्ट घोषित नहीं होता हैं तो हमलोग पुरजोर तरीके से इसका विरोध करेंगे। इसके लिए आंदोलन का तैयारी शुरू कर दिया गया हैं छात्रों को इस आंदोलन के लिए जोड़ा जा रहा हैं।
10 मई तक अगर फॉर्म का तिथि घोषित नहीं होगा तो 10 के बाद सैकड़ों छात्रों के साथ विश्वविद्यालय में आंदोलन किया जाएगा। समय पर फॉर्म भरने से लेकर रिजल्ट तक के लिए हमलोगों ने तैयारी शुरू कर दी है। चरणबद्ध तरीके से आंदोलन कर समय पर रिजल्ट घोषित करने को लेकर हर सम्भव प्रयास करेंगे।
अगर 20 जुलाई तक रिजल्ट घोषित नहीं होगा तो 20 जुलाई के बाद विश्वविद्यालय में उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूर्णत जवाबदेही विश्वविद्यालय प्रशासन का होगा।
इस मौके पर एमपी यादव आज़ाद कुमार अभिषेक ठाकुर अरविंद झा, सरोज कुमार, चंदन कुमार, अमित कुमार राय, मिथुन चौधरी, प्रभात साहू, गोपाल कुमार, चंदन कुमार, राजकिशोर कुमार, ईश्वर प्रकाश, बाबुल कुमार सिंह, पांडव कुमार, रोशन कुमार, प्रदीप कुमार यादव समेत कई बीएड के छात्र उपस्थित थे।