नवादा में लड़कियों और बेटियों से छेड़खानी अब बस वालों को महंगा पड़ने वाला है। कारण, यहां के बड़े-बुर्जुग से लेकर युवाओं ने ठान लिया है कि इन्हें सबक सिखाकर ही रहेंगे। ऐसे में, पुष्पा स्टाइल(People said in Pushpa Style) में लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है।
वहीं स्प्ष्ट शब्दों में कहा है बेटियों की बेइज्जती पर झुकेगा नहीं…। इसी का नतीजा सोमवार को दिखाई दिया जब आक्रोशित लोगों ने यात्रियों को उतारा और 8 बसों में जमकर की तोड़फोड़ कर दी। इससे जी ना भरा तो चालक-खलासी को पीटा।…कहा करो जितना करना हो FIR। पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, वारसलीगंज थाना क्षेत्र के जमुई पथ पर दोसुत मोड़ के पास विभिन्न कंपनियों की आठ बसों को ईंट पत्थरों से क्षतिग्रस्त करने के मामले में बस मालिकों के आवेदन पर थाना क्षेत्र के दोसुत गांव के आशुतोष कुमार, उज्जवल कुमार, पोतना कुमार सहित 22 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसके विरुद्ध सोमवार को भी एफआईआर के बाद गांव के आक्रोशित लोगों ने कई गाड़ी पर हमला किया।पब्लिक को उतार कर पूरे गाड़ी का शीशे को तोड़ दिया।
गांव के बुद्धिजीवी लोगों ने कहा कि बेटी बहन के साथ बेइज्जती सहन नहीं कर सकते हैं। हम लोग अगर बस के खलासी और कंडक्टर बदतमीजी करेंगे तो इन लोगों के साथ इसी तरह का व्यवहार किया जाएगा। एफआईआर के बावजूद भी हम लोग झुकने वाले नहीं हैं। छात्र-छात्राओं जब पढ़ने के लिए जाती है तो बस चालक बदतमीजी से पेश आते हैं।
जनता टूरिस्ट नामक बस के मालिक अविनाश कुमार एवं पांडव बस के मालिक रामोतार प्रसाद ने वारिसलीगंज थाना में संयुक्त रूप से आवेदन देकर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
थाना को दिए आवेदन में कहा गया है कि सभी क्षतिग्रस्त बसे अपने निर्धारित समय से उक्त पथ होकर कौवाकोल, जमुई, सिकंदरा स्थानों आदि के लिए रही थी। इस बीच दिन के करीब 11:30 बजे नामजद आरोपियों ने बसों को रोककर यात्रियों को जबरन नीचे उतार दिया तथा चालक और उप चालक के साथ मारपीट कर मौके से भगा दिया।
इस दौरान बसों को तोड़ फोड़ कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया। आरोप है कि बस में लगे टीवी व अन्य सामान भी लेकर फरार हो गया।
थाना में शिकायत करने पहुंचे बस मालिकों ने बताया कि बसों में तोड़ फोड़ कर रहे युवकों द्वारा पढ़ाई करने नवादा आने जाने के दौरान बस स्टैंड के लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने का आरोप लगा रहा था। लगातार यहां पर जबरदस्त आक्रोश में होकर लोगों के द्वारा बस के शीशा को तोड़फोड़ किया गया है।