बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। बहेरा थाना के हावीभौआर गांव में मंगलवार को दोपहर लगी अचानक आग से आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री के साथ साथ हजारों रुपए मूल्य की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार दोपहर लगी अचानक आग में बैजनाथ पासवान, रंजीत पासवान, अमरजीत पासवान, दिलीप पासवान, हंसराज पासवान, फुल पासवान एवं भैरव पासवान का आवासीय एवं मवेशी घर जलकर राख हो गई ।जिसमें रखे अनाज, कपड़ा, फर्नीचर सहित अन्य सामग्री भी आग की भेंट चढ़ गई।
स्थानीय लोगों की ओर से आग पर काबू पाने की हर संभव प्रयास की गई लेकिन आग की भयावहता इतनी अधिक थी जो देखते ही देखते आधा दर्जन घरों को अपनी चपेट में ले लिया।
इस बीच अग्नि शाम वाहन को सूचना मिलने पर उन्होंने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। जिला परिषद सदस्य अमरनाथ शर्मा घटनास्थल पर पहुंचकर अंचलाधिकारी से दूरभाष पर बात कर तत्काल राहत पहुंचाने की मांग की है।
इस संबंध में पूछने पर अंचल अधिकारी ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को स्थल जांच कर प्रतिवेदन की मांग की और उन्हें जल्द राहत पहुंचाई जाएगी।