back to top
4 जुलाई, 2024
spot_img

बिहार के 19 जिलों में गर्मी को लेकर हाई अलर्ट, 45 डिग्री का टॉचर्र, शिक्षा मंत्री ने कहा-जरूरत पड़ी तो बंद किए जाएंगे विद्यालय

spot_img
Advertisement
Advertisement

बिहार में एक से दो दिन में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच सकता है। राज्य के अधिकांश जिले लू की चपेट में हैं। दक्षिण बिहार में गर्मी अत्यधिक है। मौसम विभाग ने 19 जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है।

 

पटना में मंगलवार को तापमान 41.25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। बिहार में लगातार पश्चिमी हवा का प्रभाव बढ़ रहा है। गर्म और शुष्क पश्चिमी हवा के प्रभाव से पूरा राज्य तप रहा है। जहां हवा का प्रभाव अधिक है, वहां रेगिस्तान जैसी गर्मी है।

राज्य में चल रहे गर्म हवा और बढ़ते तापमान को देखते हुए जहां डीएम ने राज्य के सभी स्कूलों के समय को घटा दिया है वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि जरूरत पड़ी तो जल्द ही स्कूलों को बंद भी किया जा सकता है।

शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मंगलवार को यहां कहा कि सरकार का मकसद नहीं है कि विद्यालय को बंद किया जाए लेकिन बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य से हम समझौता भी नहीं कर सकते। पूरे बिहार में हीट वेव के कारण स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है। ऐसे में जो जरूरी होगा उसके हिसाब से सरकार आगे फैसला लेगी।

जानकारी के अनुसार, पटना सहित बिहार के सभी जिलों में इन दिनों चल रही गर्म हवाओं से लोग खासे परेशान है। लू के कहर को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 19 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। जिला प्रशासन की तरफ से स्कूलों का समय लगातार घटाया जा रहा है। पटना डीएम ने बुधवार से बच्चों की स्कूल के समय में बदलाव किया है । अब पौने 11 बजे तक ही स्कूल खुलेंगे। इससे पूर्व स्कूलों को 11:30 तक खोलने का निर्देश दिया गया था ।

मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों यानी 72 घंटे का अलर्ट किया है। जिन 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है उनमें, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय, जहानाबाद, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया प्रमुख हैं। इसमें बांका और जमुई में तो बड़ा खतरा बताया गया है। बक्सर और बांका के साथ जमुई में पारा 45 डिग्री के पार जाने का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें:  Bihar में रेलवे मंडल के रेल फाटकों पर होमगार्ड जवानों की होगी तैनाती

मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पश्चिम बिहार के 6, दक्षिण मध्य बिहार के 8 और दक्षिण पूर्व बिहार के 5 जिलों में गर्मी में खतरा बढ़ जाएगा। मौसम विभाग ने इन जिलों में लोगों को दोपहर में घर से बाहर निकलने की मनाही की है।राज्य में 24 घंटे के दौरान कई जिलों में पारा 43 डिग्री पार हो गया है।

यह भी पढ़ें:  “Action + Election + Law & Order”| BIHAR में अपराध की उल्टी गिनती! 1268 अपराधियों पर लगेगा CCA-3, 5000+ वांटेड होंगे District Exile

इसमें 14 जिले ऐसे हैं जो रेड जोन में हैं। रेड जोन वाले जिलों में आने वाले 72 घंटे में तापमान 45 डिग्री के पार होने का पूर्वानुमान है। इसमें राजधानी पटना भी शामिल है। मौसम विभाग का कहना है कि हीट वेव के कारण आम जन के साथ पशुओं को भी बड़ा खतरा है। ऐसे में लोगों को पूरी तरह से सावधान होना होगा, क्योंकि 72 घंटे में हालात और बिगड़ सकते हैं।

राजधानी में ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की बढ़ी संख्या
राजधानी पटना में गर्मी और हीट वेव से लोग बेहाल हैं, यहां तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी तापमान 41.25 डिग्री सेल्सियस रहा। गर्म पछुआ हवा भी चल रही है, जिससे आम जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पटना के आईजीआईएमएस में भी मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। डॉक्टरों का कहना है कि सबसे ज्यादा मामले ब्रेन स्ट्रोक के देखने को मिल रहे हैं।

साथ ही कई ऐसे भी मरीज भी आ रहे हैं, जिन्हें लू लग गई है और तेज फीवर है। मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर संस्थान के अधीक्षक मनीष मंडल ने कहा कि फिलहाल जिस तरह का तापमान है, इसमें लोगों को दोपहर के समय में बाहर नहीं निकलना चाहिए।

यह भी पढ़ें:  Bihar में रेलवे मंडल के रेल फाटकों पर होमगार्ड जवानों की होगी तैनाती

ज्यादा जरूरत हो तभी बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिन लोगों को सचेत रहने की जरूरत है। जिस तरह से गर्मी पड़ रही है लोगों को धूप में हल्के कपड़े पहनकर निकलना चाहिए साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए। हल्का खाना खाना चाहिए और खाली पेट नहीं रहना चाहिए। इस समय ज्यादा से ज्यादा फ्रूट खाएं तो बेहतर है। सबसे ज्यादा फायदेमंद इस गर्मी में नारियल पानी होता है। इससे इंफेक्शन होने का भी खतरा नहीं रहता है।

उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसी कार में सफर कर रहे हैं वो गंतव्य स्थान पहुंचने से पहले ही अपना ऐसी बंद कर दें। जिससे कि जहां वह उतरे वहां के तापमान से उनको कोई असर नहीं पड़े। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं करने से लोगों को इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है, साथ ही ब्रेन स्ट्रोक होने का भी खतरा बढ़ता है। इसलिए जिस तरह से तापमान लगातार बढ़ रहा है जरूरत है कि लोग इसको लेकर सचेत रहें और धूप में ज्यादा बाहर ना निकलें।

जरूर पढ़ें

Darbhanga Traffic DSP Rahul Kumar उतरे सड़क पर, लोहिया चौक पर बांटे हेल्मेट, कहा-पहना करो

प्रभास रंजन, दरभंगा ट्रैफिक थाना की ओर से बृहस्पतिवार को साइबर थानाध्यक्ष सह डीएसपी...

कुशेश्वरस्थान में हर घर होगा फॉर्म संग्रह, सेविका-सहायिका को मिला टास्क

कुशेश्वरस्थान पूर्वी (दरभंगा), देशज टाइम्स। आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए विशेष गहन...

Higher Education Reform| राज्यपाल और सीएम नीतीश की राजभवन में मुलाकात, रिजल्ट भी तत्काल, बदले गए इस विश्वविद्यालय के कुलपति, बाकी की बारी जल्द!

CM नीतीश और राज्यपाल की अहम मुलाकात: कुलपति की नियुक्ति पर सीएम-राज्यपाल आमने-सामने? जानिए...

Online Fraud में उड़ गए थे ₹72,000 – Darbhanga Cyber Police Team ने वापस दिलवाया – पढ़िए कैसे हुआ चमत्कार

साइबर ठगी के बाद भी मिला पैसा वापस! दरभंगा पुलिस ने दिलाई 72 हजार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें