बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। प्रखंड के मध्य विद्यालय सोनपुर में प्रधानाध्यापक के विरुद्ध ग्रामीणों के उबले आक्रोश का खामियाजा अन्य शिक्षकों को भुगतना पड़ रहा है।
विद्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगे रहने से यहां पदस्थापित कुल 26 शिक्षक-शिक्षिका विद्यालय अवधि तक मुख्य गेट के सामने उपस्थित रहे। उसके बाद सभी शिक्षक प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में आकर मामले की सूचना दिया।
बीआरसी में उपस्थित वरीय शिक्षक एवं कार्यालय कर्मी ने विद्यालय का ताला खुलने तक मध्य विद्यालय सोनपुर के सभी शिक्षक शिक्षिका को बीआरसी मे ही अपनी उपस्थिति दर्ज करने की सलाह दिया।
मध्य विद्यालय सोनपुर के शिक्षकों ने बताया
कि प्रधानाध्यापक अपने व्यवहार एवं बच्चों के अभिभावकों के अलावा पदस्थापित शिक्षकों के साथ उनका व्यवहार अच्छा नहीं रहता है। इसका परिणाम यह हुआ कि उक्त विद्यालय में बच्चों का पठन-पाठन कार्य बाधित हो गया है।
प्रधानाध्यापक को छोड़ सभी शिक्षक शिक्षिका को इस तपतपाती धूप में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्य विद्यालय के शिक्षकों ने ग्रामीण और प्रधानाध्यापक के बीच के मामला को जल्द समाप्त करने का आग्रह अनुमंडल के वरीय पदाधिकारी से किया है।