दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा के अस्पतालों की हालत कबाड़ सरीखे बनी है। कहीं, भी इन जीवन रक्षक मशीनों की सही से इस्तेमाल तो दूर उसके रखरखाव पर योग्य तरीके से अमल नहीं हो पा रहा है। इससे गरीब, लाचार और बेबस मरीजों की जेब कतरी हो रही।
अस्पताल के बाहर मुंह मांगी कीमतों पर जांच कराने की विवशता के बीच कहीं-कहीं बिचौलियों से पाला भी पड़ता है। खैर, ताजा मामला कबाड़ा मशीन पड़ा है बहादुरपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Bahadurpur Community Health Center) पर जहां तीन महीनों से इस मशीन का उपयोग इलाज के लिए नहीं हो रहा है। स्वास्थ्य केंद्र के जांच घर में यह मशीन जंग खाकर औधे मुंह पड़ा है। पढ़िए पूरी खबर
दरभंगा मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने इन कबाड़ा मशीन को हटाने की मांग रख दी है। मिथिला स्टूडेंट यूनियन के दरभंगा जिला कोषाध्यक्ष नीरज भारद्वाज ने इसे हटाने और आधुनिक मशीन लगाकर मरीजों की सेवा को विस्तार देने की मांग करऐ हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है।

जानकारी के अनुसार, श्री भारद्वाज ने बहादुरपुर प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र स्थित CBC मशीन और डिजिटल X-ray मशीन शीघ्र चालू करवाने को लेकर बीडीओ और CHC प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में नीरज भारद्वाज ने कहा कि बहादुरपुर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र में एक CBC मशीन है जो पिछले तीन महीनों से कार्य योग नहीं हैं, बिल्कुल कबाड़ा की स्थिति में स्वास्थ्य केंद्र के जांच घर में पड़ा हुआ है।
उन्होंने मांग पत्र में लिखा है, कबाड़ा मशीन की वजह से मरीजों को इलाज करवाने के दौरान जांच करवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अतिशीघ्र इसे हटाकर नया CBC मशीन बहाल किया जाए। साथ ही, इस स्वास्थ्य केंद्र में एक डिजिटल X-RAY मशीन की उपलब्ध करवाया जाए ताकि मरीजों को इन सभी जांचों के लिए बाजार एवं निजी जांच घर का चक्कर नहीं लगाना पड़े।
श्री भारद्वाज ने देशज टाइम्स को बताया, यह एक गंभीर समस्या है। अगर, समय रहे समस्याओं का जल्द निदान नहीं किया गया, अगर शीघ्र नई मशीन नहीं लगाई जाती है, तो हमलोग आंदोलन करेंगे।
You must be logged in to post a comment.