बेनीपुर, देशज टाइम्स ब्यूरो। अनुमंडल के मुख्य बाजार में एक बार फिर झपट्टामार गिरोह ने एक साइकिल सवार से झपट्टा मार कर पचास हजार रूपये लूट लिया।
घटना के विरुद्ध पीड़ित बसुहाम निवासी मोहन भगत ने बहेड़ा थाना में बुधवार को आवेदन देकर झपटामार गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने कि मांग की है।
दिए आवेदन में कहा गया है कि वे पंजाब नेशनल बैंक से पचास हजार रुपए निकासी कर साइकिल में झोला टांगकर घर जा रहा था इसी बीच आशापुर टावर चौक के निकट उजला रंग के अपाचे बाईक पर दो सवार आया और छोला झपट कर फरार हो गया।
झोला में पचास हजार रुपए के अलावे तीन बैंकों का सेंट्रल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक एंव एक ग्राहक सेवा केंद्र का पासबुक था।.
थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम ने पूछने पर बताया
कि सीसीटीवी के माध्यम मामले की जांच कि जा रही है। झपटमार गिरोह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच किया जा रहा है।