back to top
⮜ शहर चुनें
दिसम्बर, 27, 2025

Gopalganj Accident : तिलक समारोह से लौटने के दौरान भीषण सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत

spot_img
spot_img
- Advertisement - Advertisement

बिहार के गोपालगंज में दर्दनाक हादसा (Bihar Accident News) हुआ है, जब तिलक समारोह में शामिल होकर लौट रहे बाइक सवार तीन लोगों को अज्ञात गाड़ी ने कुचल दिया। तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

- Advertisement -

 

- Advertisement -

मौके पर पहुंची गोपालपुर पुलिस ने तीनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। मृतकों में भोभी चक गांव निवासी भगरासन चौरसिया के पुत्र गुड्डू चौरसिया, इसी गांव के मुन्ना चौरसिया के पुत्र चंदन चौरसिया और इनके रिश्तेदार तरेया सुजान थाना क्षेत्र के जमसडिया गांव निवासी स्वर्गीय रमाकांत के पुत्र धर्मेंद्र शामिल हैं।

- Advertisement -

हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। जहां कुछ देर पहले तक शादी की तैयारियों को लेकर खुशी का माहौल था, वो मातम में बदल गया। घटना गोपालपुर थाना इलाके के बथना कुट्टी स्थित बथना बाजार के पास की है। गोपालपुर थाना के बथाना कुट्टी स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-27 सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन युवकों की मौत हो गयी। सभी मृतक भोभिचक निवासी है।

यह भी पढ़ें:  Encounter In Bihar: थावे मंदिर चोरी कांड के दूसरे आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

बताया जाता है कि किसी तेज रफ्तार गाड़ी ने बाइक सवार तीनों लोगों को कुचल दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि तिलक चढ़ाने के बाद वहां से लौटते समय बाइक से तीन युवक घर लौट रहे थे।

देर रात करीब 12.30 बजे गोपालपुर थाना क्षेत्र के बथना कुट्टी बाजार के पास एनएच 27 पर तेज रफ्तार ट्रक उन्‍हें कुचलता चला गया। तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना परपहुंची गोपालपुर पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

कुचायकोट थाना इलाके के धोबीचक गांव निवासी गुड्डू चौरसिया की चचेरी बहन का तिलक था। इसी समारोह में शामिल होने के लिए गुड्डू, चंदन और धर्मेंद्र गए थे। तिलक चढ़ाने के बाद घर के सभी लोग वापस लौट आए। लेकिन ये तीनों वापस नहीं लौटे। जिससे परिजन परेशान हो गए, बाद में कुछ लोग उनकी तलाश में निकले।

पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार को कुचायकोट के भोभिचक निवासी कृष्णा चौरसिया के घर से लड़की का तिलक उत्तर प्रदेश के फाजिल नगर थाना के बरेठा गांव में गया था। लौटने के दौरान गोपालपुर थाना के बथाना कुट्टी के पास ट्रक की चपेट में आने से तीन बाइक सवार युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।

यह भी पढ़ें:  Alcohol Arrest: थावे में नशे में धुत होकर हंगामा करने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस ने की कार्रवाई

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क हादसे के शिकार हुए तीनों युवकों की मौत पर शुक्रवार को शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुःखद है।मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को अनुमान्य अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है।

- Advertisement -

जरूर पढ़ें

Encounter In Bihar: थावे मंदिर चोरी कांड के दूसरे आरोपी का एनकाउंटर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Encounter In Bihar: जीवन और मृत्यु के बीच का फासला कभी-कभी एक गोली से...

रोहतासगढ़ रोपवे हादसा: ट्रायल के दौरान धराशाई हुआ करोड़ों का प्रोजेक्ट, पर्यटन के सपनों को लगा झटका

Rohtasgarh Ropeway News: बिहार की पर्यटन आकांक्षाओं को एक झटके में ध्वस्त कर दिया...

Rohtasgarh Ropeway: ट्रायल में ही भरभरा कर गिरा रोहतासगढ़ रोपवे, रोहतास के पर्यटन को लगा बड़ा झटका

Rohtasgarh Ropeway: बिहार के रोहतास जिले में पर्यटन को पंख लगाने की उम्मीदों पर...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें