केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। दरभंगा – जयनगर राष्ट्रीय राजमार्ग 527 बी के रनवे चौक पर शनिवार की रात बिना नंबर की मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधियों ने दड़िमा गांव के स्व. रवींद्र नाथ दास के पुत्र मुकुल कुमार दास के हाथ से मोबाइल झपट कर चलते बने। मुकुल अमृत इंडेन सविॅस कार्यालय स्थित जीम से व्यायाम सीखकर साइकिल से रनवे चौक पर घरेलू सामान खरीदने एक दुकान पर आ रहे थे।
इसी दौरान उसके पीछे से बाइक सवार दो अपराधियों ने आगे से मुड़कर मुकुल के दाहिने हाथ में रखे मोबाइल छीनकर मौके का फायदा उठाते हुए दरभंगा की ओर भाग निकला। मोबाइल लेन्वो कंपनी का एनड्रोइड सेट बताया गया है। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। घटना रात के करीब सबा आठ बजे की बताई जा रही है।