आकिल हुसैन मधुबनी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने रविवार को स्थानीय नगर भवन में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा-2019 के अवसर पर स्वच्छ,शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त संचालन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा छह फरवरी से प्रारंभ हो रहा है। इसके लिए जिले में छात्रों के लिए 33 केन्द्रों व छात्राओं के लिए 37 परीक्षा केन्द्र कुल 70 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल परीक्षार्थियों की संख्या-50,187 है। जिसमें छात्रों की संख्या 28166 तथा छात्राओं की संख्या 22,021 है। सभी परीक्षा केन्द्रों को मिलाकर कुल 192 सी0सी0टी0वी0
कैमरा लगाया जायेगा। सीसीटीवी से निगरानी हेतु एक कर्मी की प्रतिनियुक्ति करने का भी निदेष दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केन्द्रों का भौतिक सत्यापन एवं मूलभूत आवष्यकता का सत्यापन किया जा चुका है। चीफ सेक्रेसी आफिसर के रूप में दुर्गानंद झा,अपर समाहर्ता,मधुबनी व उप मुख्य सेक्रेसी आफिसर के रूप में अरविंद कुमार झा,वरीय उप समाहर्ता मधुबनी पूर्व से नामित हैं।