सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत से पूरा दरभंगा समेत मुजफ्फरपुर दहल उठा। मृतकों में सीमवर्ती मीनापुर के लोग भी शामिल हैं। घटना सदर थाने के एनएच 57 पर काकरघाटी के समीप रविवार की रात हुई। जानकारी के अनुसार, सड़क पर खड़े ट्रक में टकराकर पिकअप वैन पलट गया। इससे वैन में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों की ऑन द स्पॉट मौत के बाद पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया।
इसमें मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाने के वासुदेवपुर छपरा निवासी मो. अलाउद्दीन के पुत्र चौबीस वर्षीय मो. शोएब, रामचंद्र भगत के पुत्र तीस वर्षीय महेश भगत व सकरा थाने के कुतुबपुर के मो. रसीद के पचीस वर्षीय पुत्र मो. छोटू शामिल हैं। हादसे की वजह टायर पंचर होना बताया जा रहा है।घटना से ठंड की रात में ही लोगों में अफरातफरी मच गई। देर रात पहुंचे लोगों ने सुबह बताया कि बिजली पोल लादक एक ट्रक जा रहा था। किसी कारण व सड़क किनारे खड़ा था। इस बीच मुजफ्फरपुर से झंझारपुर जा रही पिकअप ने पीछे से टक्कर मारते हुए पलट गया। आवाज सुन मौके पर जब तक आसपास के लोग पहुंचे तबतक वैन पर सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। बताया जाता है कि पोल ने वैन के परखच्चे उड़ा दिए।
मरने वालों में दो सब्जी विक्रेता व एक चालक शामिल है। इसमें से दो छोटू व शोएब रिश्तेदार हैं। लोगों का कहना था कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दूर तक आवाज सुनाई दी। आस-पास के लोग सकते में आ गए। हादसे में पिकअप वैन के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया है। थानाध्यक्ष शशिकांत सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन पहुंच गए हैं। पोस्टमार्टम के बाद शव सुपुर्द कर दिया गया है।