बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। राज्य सरकार के अथक प्रयास के बावजूद अनुमंडल क्षेत्र में देसी- विदेशी शराब की बिक्री एवं होम डिलीवरी जारी है। पढ़िए उत्तम सेन गुप्ता की यह रिपोर्ट
शराब तस्करों के धर पकड़ करने के लिए सरकार ने मद्य निषेध ईकाई बिहार पटना के अलावा एलटीएफ एवं बजरा पुलिस कर्मियों को लगाया गया है, बावजूद सरकार के इस व्यवस्था को ठेंगा दिखा कर जहां तस्कर देशी विदेशी शराब का अवैध कारोबार छोड़ने का नाम नहीं ले रहे हैं।
वहीं, शराब के अवैध कारोबारी को पकड़ने के लिए पुलिस कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इधर, जानकारों की मानें तो अनुमंडल के बिरौल, घनश्यामपुर बड़गांव, कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र में ताड़ी के स्थान पर चुलाय एवं विदेशी शरब पहले की अपेक्षा अधिक बिक रहे हैं।
तीस से चालीस रूपए में चुलाय शराब बिकने से गरीब मजदूर तबके के लोग फिर से इसका सेवन करना शुरू कर दिया है। एलटीएफ के अधिकारी ने बताया कि चुलाय शराब निर्माण करने वाले वैसे लोगों की गिरफ्तारी के लिए प्रतिदिन छापेमारी की जा रही है।
इसमे पुलिस को सफलता भी मिल रही है। दूसरी ओर अधिवक्ता अनील कुमार यादव, मनोज कुमार चौपाल, संतोष सिंह, श्रवण कुमार झा, संजीव कुमार सिंह एवं रजनीश कुमार सहित कई अधिवक्ताओं का कहना है कि बिहार की पुलिस ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का पालन करें तो शराब बिक्री के अलावा पूरे राज्य में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।