आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी 18वीं बटालियन के अर्राहा बीओपी के जवानों ने भारी मात्रा में नेपाली शराब के साथ आठ शराब तस्कर को गिरफ्तार कियां। अर्राहा बीओपी प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप तिवारी ने बताया कि बीती रात दर्जनों की संख्या में शराब तस्कर बोरे में शराब रखकर नेपाल से भारतीय सीमा में प्रवेश करने वाले हैं।
बीओपी प्रभारी ने जवानो का दस सदस्यी टीमों में सुरेंद्र सिंह, विनय कुमार, पप्पू यादव, विमलेश कुमार, सुजीत कुमार, गौतम कुमार राव, अमन कुमार, सुनील कुमार सिंह एवं रामनारायण सिंह को बीओपी स्थित जयनगर थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी गोरीयारी गांव स्थित बोर्डर पीलर संख्या–266/31 के समीप जवानों ने चारों ओर से घेराबंदी शुरू कर दी। एक दर्जन की संख्या में शराब तस्कर नेपाल से भारतीय सीमा में बोरे में शराब रखकर प्रवेश करते हुए जवानों ने चारों ओर से उन्हें घेर लिया। इस दौरान आठ शराब तस्कर को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि अन्य भागने में सफल रहे।
बीओपी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर जयनगर थाना क्षेत्र के पिपरा टोल निवासी शिवनारायण यादव व कमलाबाड़ी गोरीयारी गांव के राजकुमार मुखिया के अलावा अन्य छह शराब तस्कर नाबालिक व किशोर हैं। इनकी उम्र बारह से अठारह के बीच है। बीओपी इंर्चाज ने बताया कि जब्त शराबों में 300 एमएल का 1500 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद किया गया।