दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय व मारवाड़ी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरीय स्वयंसेवक मुकेश कुमार झा प्रेरणा दूत अवार्ड राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित हुए हैं। यह सम्मान पूरे भारत से चयनित पैंतीस समाजसेवियों को सामाजिक,पर्यावरण,सड़क सुरक्षा व शिक्षा के क्षेत्रों में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान किया गया।
यह सम्मान देश के विभिन्न प्रांतों व क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रेरणा योग्य किए गए कार्यों के लिए बिहार व देश के सर्वचर्चित व प्रसिद्ध सामाजिक संस्थान फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया की ओर से छपरा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया। जानकारी के अनुसार, मुकेश दरभंगा शहर के साथ-साथ देश के विभिन्न हिस्सों में राष्ट्रीय सेवा योजना व विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ शिक्षा,पर्यावरण,स्वच्छ-भारत,बेटी-बचाओ बेटी-पढ़ाओ,बाल-विवाह,बाल-मजदूरी व नशा जैसे कई ऐसे सामाजिक कार्यों में अपना सर्वौत्कृष्ठ योगदान दिया है।
इसके लिए इन्हें जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर भी सम्मनित किया जा चुका है। इस अवसर पर मुकेश कुमार को कई चाहने वालों ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं। देशज टाइम्स व खबरयुग परिवार की ओर से भी तहे दिल से बधाई।




You must be logged in to post a comment.