दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। मार्च क्लोजिंग के दौरान बेहतर राजस्व संग्रहण करने वाले पदाधिकारियों को डीएम राजीव रौशन (DM Rajeev Roshan) ने पुरस्कृत किया है। साथ ही और बेहतर कार्य करने की प्रेरणा दी है।
जानकारी के अनुसार, समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेदकर सभागार में जिले के बिजली विभाग के वैसे 35 पदाधिकारी जिनमें कार्यपालक अभियंता, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, राजस्व पदाधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने विद्युत क्षेत्र में मार्च क्लोजिंग के दौरान बेहतर राजस्व संग्रहण किया, उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए जिलाधिकारी राजीव रौशन (DM Rajeev Roshan) ने सोमवार को उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इनमें कार्यपालक अभियंता (विद्युत) विकास कुमार, मनीष सक्या, सूरज कुमार वर्मा एवं आलोक अमृतमसु शामिल हैं। वहीं राजस्व पदाधिकारी वीर छत्रसाल, सहायक अभियंता राजस्व प्रभाष चंद्र, सहायक अभियंता गौरव कुमार, सुधांशु कुमार, सौरभ कुमार, अकाश कुमार, वरुण कुमार एवं मुनेलाल कुमार को भी पुरस्कृत किया गया है।
आईटी प्रबंधक नमन कुमार एवं अंकेश कुमार, कनीय अभियंता राजस्व रजनी कुमारी एवं हिमांशी प्रिया, कनीय अभियंता सनी देओल कुमार, राजीव रंजन, सुरेंद्र कुमार, आशी हुसैन, ऋषि देव चौरसिया, नीतीश कुमार, केशव कृष्णा, नेहा
कुमारी, राज कुमार रौशन, कैलाश कुमार, सागर कुमार झा, प्रिया रंजन झा, जैनेंद्र कुमार, कुमारी श्वेता सिन्हा, राघवेंद्र प्रसाद, नंद किशोर कुमार, शशि शेखर सिंह, रवि भूषण कुमार एवं सुनील कुमार को भी बेहतर कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र से डीएम श्री रौशन ने सम्मानित किया।
You must be logged in to post a comment.