केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। उत्क्रमित मध्य विद्यालय रजौड़ाडीह में सोमवार को सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुखिया इफेतखार अहमद छोटन ने की। समारोह में विद्यालय से अवकाश ग्रहण करने वाली शिक्षिका मीना देवी को विद्यालय परिवार द्वारा भावभीनी विदाई दी गई। समारोह को संबोधित करते हुए प्रभारी बीईओ कृष्ण कुमार ने कहा कि अवकाश प्राप्त के बाद भी शिक्षकों पर समाज को शिक्षित करने की जिम्मेवारी होती है। जीवन के अंतिम क्षण तक पढ़ने-पढ़ाने की अभिलाषा को जागृत रखने की जरूरत है।
अवकाश प्राप्त बीईओ व केवटी दर्शन के संपादक डाॅ .महेंद्र नारायण राम ने मीना देवी के कार्यकाल की सराहना करते हुए दीर्घ जीवन की कामना की। समारोह में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार झा, सरपंच जफर अली अंजूम, सत्यदेव ठाकुर, समीर दयाल उर्फ दीपक पासवान के अलावे , सीआरसीसी सहित कई शिक्षक , शिक्षिका व जनप्रतिनिधि तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।