मुंगेर से इस वक्त की बड़ी खबर है जहां उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद के मुंगेर आगमन के ठीक पहले भू-माफिया ने उनके नजदीकी रिश्तेदार हरिनारायण जायसवाल का घर हड़पने की मंशा से उनकी हत्या कर सुशासन को खुली चुनौती दी है।
एनसीपी नेता सह शरद पवार विचार मंच के प्रदेश अध्यक्ष संजय केशरी ने बुधवार को स्व. हरिनारायण जायसवाल के घर के समक्ष आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कथित जंगलराज के सभी अपराधी तथाकथित सुशासन का चोला ओढ़कर आपराधिक कृत्य में लगे हुए है। जिससे वैश्य समाज काफी आक्रोशित है।
केशरी ने पुलिस प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि अगर हरिनारायण जायसवाल के हत्यारों को अविलंब नहीं पकड़ा गया तो एनसीपी कार्यकर्ता को सड़कों पर उतरना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
केशरी ने उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद जायसवाल पर तंज कसते हुए कहा कि अपने नजदीकी रिश्तेदार स्व. हरिनारायण जायसवाल को इंसाफ नहीं दिला पाएंगे तो फिर पूरे वैश्य समाज की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित कर सकेंगे।