back to top
14 सितम्बर, 2024
spot_img

दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement
दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद
दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद

संजय कुमार राय/उत्तम सेन गुप्ता, देशज टाइम्स ब्यूरो।

 

बिरौल पीएनबी लूटकांड का खुलासा हो गया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पीएनबी के बिरौल शाखा में हुए लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर

रविवार को मीडिया से बात करते एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, इस कांड में मो. खुर्शीद आलम, मो. रहमत उर्फ सोनू राज दोनों थाना खोदबंदपुर जिला बेगूसराय, मो. आसिफ और मो. असलम आजाद दोनों थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर, गंगाराम मुखिया ग्राम सिसौना थाना कुशेश्वरस्थान दरभंगा की गिरफ्तारी हुई है।

इन लोगों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, 7.6mm की दो कारतूस, एक देसी कट्टा, 315 mm की एक कारतूस, एक सफेद रंग की आई-20 कार, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, सात मोबाइल फोन, बैंक से लूटी गई राशि में से 7 लाख 31 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया
कि घटना के बाद ही अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट की राशि बरामदगी के लिए बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी एवं बेनीपुर के एसडीपीओ कुमार सुमित के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। इसमें पुनि ब्रह्मदेव सिंह, पुअनि आशुतोष कुमार झा, पुअनि मुकेश कुमार मंडल, पुअनि राकेश कुमार सिंह, पुअनि नेपाली सिंह (तकनीकी शाखा प्रभारी), सिपाही रामबाबू राय, धनंजय कुमार को शामिल किया गया था।

टीम की ओर से गहन अनुसंधान और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई और उनके निशानदेही पर लूटकांड में प्रयुक्त हथियार, बाइक, मोबाइल फोन और 7 लाख 31 हजार रुपये बरामद

दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद

किए हैं। इन सभी आरोपी की गिरफ्तारी बिरौल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर चौक से की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी अपराधी एकबार फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे।

तभी इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में से चार ने बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। साथ ही इस घटना में 5 अन्य अपराधी के शामिल होने की बात भी सामने आई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद

गहन पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस के लिए ये एक अहम उपलब्धि है और इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बिरौल कर रहा सलाम
बिरौल थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के बिरौल शाखा में हुए लूटकांड का उदभेदन पुलिस ने 37 दिन बाद करने में सफल रही। यह घटना 7 अप्रैल 2022 की संध्या चार बजे की है। जहां जमाकर्ता के रूप में 5-6 की संख्या में अपराधकर्मी बैंक में पहले से मौजूद थे।

चार बजे के बाद पियून संतोष यादव की ओर से बैंक का शटर गिराते ही अपराधकर्मी उसके साथ मारपीट करने लगा और बैंक के सभी कर्मियों एवं एल एण्ड टी फाइनेंस कंपनी के विभिन्न शाखा के कर्मियों को जमीन पर बैठा दिया। अपराधकर्मी पहले कैशियर राजेश कुमार के कैबिन में रखे नगद राशि व जमा वाउचर ले लिया।
फिर पियून को साथ में लेकर स्ट्रोंग रूम जाकर उससे कैश सेफ खुलवाया और उसमें रखे नकद राशि थैला व गमछा में बांध कर लूट लिया। इस दौरान अपराधकर्मी बैंक के भीतर फायरिंग भी की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क लेने का प्रयास किया जिसमें वे लोग असफल रहे।

बैंक के अंदर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अपराधकर्मी घटना को बिल्कुल फिल्मी स्टाईल मे अंजाम दे रहे थे। और बैंक के मुख्य द्वार के शटर को उठा कर आसानी से चलते बने।

यह भी पढ़ें:  Darbhanga में एक साथ कितनो पर FIR, ' बदतर ' सूरत में नगर परिषद...मनगढ़ंत ? जानिए बड़ी वजह

शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार झा की ओर से थाना में दर्ज किये गए एफआईआर में कहा है कि अपराधकर्मी ने कैश सेफ एवं कैश केविन से कूल 41 लाख 79 हजार 945 रूपये इसके अलावा दस जमा भाउचर एवं एल एण्ड टी फाइनेंस कंपनी के विभिन्न शाखा से जमा किया गया 4 लाख 59 हजार 300 रूपये लूट लिया।

इस मामले को लेकर अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध कांड संख्या 122/2022, दिनांक 7–4–2022, धारा 395,397 आईपीसी तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है।

पीएनबी शाखा लूट कांड जिला पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका था। इसके उदभेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की ओर से गठित टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी को बिरौल अनुमंडल वासियों की ओर से बधाई दी जा रही है। लोगों ने कहा कि गठित पुलिस टीम के साथ अपराधकर्मी को दबोचने के लिए एसडीपीओ श्री चौधरी ने रात दिन एक कर चुके थे। इनके कठिन परिश्रम को बिरौलवासी सलाम करता है।

यह भी पढ़ें:  समाज में एकजुटता बढ़ाने के लिए Darbhanga में लोक अदालत का Shree Ganesh, 3,367 मामलों में 4.98 करोड़ रुपए का सेटलमेंट, SSP Jagunatharaddi Jalaraddi और DM Kaushal Kumar ने दी बधाई

क्या था मामला
बिरौल कुशेश्वर मुख्य मार्ग पर अवस्थित पीएनबी के बिरौल शाखा में वृहस्पतिवार यानी सात अप्रैल को करीब 4 बजे संध्या में अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लाखों रुपए की लूट कर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही एसएसपी अवकाश कुमार, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बेनीपुर एसडीपीओ डॉ.कुमार सुमित एसएच ओ ब्रहमदेव सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र रविदास घटना स्थल पर पहुंच कर बैंक लूटकांड की तहकीकात शुरू कर दी थी।

इस दौरान एसएसपी ने शाखा प्रबंधक, कैशियर सहित अन्य बैंक कर्मियों एवं राशि जमा करने आये लोगों से पूछताछ करने के बाद घटना के हर बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया। छानबीन के क्रम में पुलिस ने बैंक के स्ट्रोंग रूम के निकट से 9 एम एम का दो कारतूस बरामद किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के क्रम मे तीन फायरिंग भी किया है।

पीएनबी बिरौल शाखा के प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ने बताया था
कि अपराधी लगभग पांच या छह की संख्या में सभी अपने चेहरे पर मास्क लगाऐ हुए थे। शाखा प्रबंधक के मुताबिक लगभग 50 से 55 लाख रुपए की लूट हुई है। वैसे बैंक के मुख्य प्रबंधक भी बिरौल पहुंच कर जांच शुरू कर दिया था।

जरूर पढ़ें

Darbhanga के बिरौल में रहस्यमयी मौत, पेड़ से लटकी मिली लाश, Post-mortem Report का इंतजार

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा। थाना क्षेत्र के शेर बिजुलिया गांव में शनिवार की देर...

Darbhanga Police’s Action | लोडेड देशी पिस्टल और 7 जिंदा गोलियां, चंदन गिरफ़्तार, जानिए क्या है Criminal Record?

प्रभाष रंजन, दरभंगा। बेंता थाना की पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल हुए हथियार...

Darbhanga में SBI, PNB और ग्रामीण बैंक के ऋण मामलों का Immediate Settlement

सतीश चंद्र झा, बेनीपुर, दरभंगा।  राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को कुल 207 मामलों...

Darbhanga में 8 महीने बाद बैठक, पसीने से लथपथ सदस्य, प्रशासन पर कटाक्ष, आंगनबाड़ी, मनरेगा, शिक्षा, बिजली और स्वास्थ्य समस्याओं पर गर्मागर्मी बहस

केवटी। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को प्रखंड पंचायत समिति की बैठक...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें