back to top
10 जुलाई, 2024
spot_img

दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला DeshajTimes.Com...आपका चहेता DeshajTimes.Com... इस 20 जुलाई 2025 को हो जाएगा पूरे 7 साल का। 20 जुलाई, 2018 — 20 जुलाई, 2025 ...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित @7 साल । DeshajTimes.Com यह संस्कार है। इसमें हवा की ताकत है। सूरज सी गर्मी। चांद सी खूबसूरती तो चांदनी सी शीतलता भी। यह आग भी है। धधकता शोला भी। तपिश से किसी को झुलसा देने की हिम्मत। झुककर उसकी उपलब्धि पर इतराने की दिलकश अदा भी। आप बनें भागीदार DeshajTimes.Com के 7 साल...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.Com
spot_img
Advertisement
Advertisement
दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद
दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद

संजय कुमार राय/उत्तम सेन गुप्ता, देशज टाइम्स ब्यूरो।

 

बिरौल पीएनबी लूटकांड का खुलासा हो गया है। एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि पीएनबी के बिरौल शाखा में हुए लूटकांड का पर्दाफाश कर लिया गया है। पढ़िए पूरी खबर

रविवार को मीडिया से बात करते एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा, इस कांड में मो. खुर्शीद आलम, मो. रहमत उर्फ सोनू राज दोनों थाना खोदबंदपुर जिला बेगूसराय, मो. आसिफ और मो. असलम आजाद दोनों थाना रोसड़ा जिला समस्तीपुर, गंगाराम मुखिया ग्राम सिसौना थाना कुशेश्वरस्थान दरभंगा की गिरफ्तारी हुई है।

इन लोगों के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, 7.6mm की दो कारतूस, एक देसी कट्टा, 315 mm की एक कारतूस, एक सफेद रंग की आई-20 कार, घटना में प्रयुक्त एक बाइक, सात मोबाइल फोन, बैंक से लूटी गई राशि में से 7 लाख 31 हजार रुपए बरामद किए गए हैं।
एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया
कि घटना के बाद ही अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट की राशि बरामदगी के लिए बिरौल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी एवं बेनीपुर के एसडीपीओ कुमार सुमित के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। इसमें पुनि ब्रह्मदेव सिंह, पुअनि आशुतोष कुमार झा, पुअनि मुकेश कुमार मंडल, पुअनि राकेश कुमार सिंह, पुअनि नेपाली सिंह (तकनीकी शाखा प्रभारी), सिपाही रामबाबू राय, धनंजय कुमार को शामिल किया गया था।

टीम की ओर से गहन अनुसंधान और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की गई और उनके निशानदेही पर लूटकांड में प्रयुक्त हथियार, बाइक, मोबाइल फोन और 7 लाख 31 हजार रुपये बरामद

दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद

किए हैं। इन सभी आरोपी की गिरफ्तारी बिरौल थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर चौक से की गई है। बताया जा रहा है कि ये सभी अपराधी एकबार फिर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए थे।

यह भी पढ़ें:  AIIMS Darbhanga Update| 2027 तक बनकर तैयार होगा Darbhanga AIIMS! अगले साल 2026 से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई!

तभी इसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों में से चार ने बैंक लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है। साथ ही इस घटना में 5 अन्य अपराधी के शामिल होने की बात भी सामने आई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरभंगा के बिरौल PNB लूटकांड का पर्दाफाश, अंतर जिला गिरोह के 5 अपराधी गिरफ्तार, पिस्तौल, कारतूस, कट्टा, कार, बाइक, मोबाइल, लूटी गई कैश बरामद

गहन पूछताछ के बाद सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस के लिए ये एक अहम उपलब्धि है और इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

बिरौल कर रहा सलाम
बिरौल थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक के बिरौल शाखा में हुए लूटकांड का उदभेदन पुलिस ने 37 दिन बाद करने में सफल रही। यह घटना 7 अप्रैल 2022 की संध्या चार बजे की है। जहां जमाकर्ता के रूप में 5-6 की संख्या में अपराधकर्मी बैंक में पहले से मौजूद थे।

चार बजे के बाद पियून संतोष यादव की ओर से बैंक का शटर गिराते ही अपराधकर्मी उसके साथ मारपीट करने लगा और बैंक के सभी कर्मियों एवं एल एण्ड टी फाइनेंस कंपनी के विभिन्न शाखा के कर्मियों को जमीन पर बैठा दिया। अपराधकर्मी पहले कैशियर राजेश कुमार के कैबिन में रखे नगद राशि व जमा वाउचर ले लिया।
फिर पियून को साथ में लेकर स्ट्रोंग रूम जाकर उससे कैश सेफ खुलवाया और उसमें रखे नकद राशि थैला व गमछा में बांध कर लूट लिया। इस दौरान अपराधकर्मी बैंक के भीतर फायरिंग भी की। साथ ही सीसीटीवी कैमरे का हार्डडिस्क लेने का प्रयास किया जिसमें वे लोग असफल रहे।

बैंक के अंदर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि अपराधकर्मी घटना को बिल्कुल फिल्मी स्टाईल मे अंजाम दे रहे थे। और बैंक के मुख्य द्वार के शटर को उठा कर आसानी से चलते बने।

यह भी पढ़ें:  Kushehwarsthan सामुदायिक झगड़े में टूटा कहर – 28 नामजद, 7 गिरफ्तार, तनाव बरकार लेकिन पुलिस चौकस

शाखा प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार झा की ओर से थाना में दर्ज किये गए एफआईआर में कहा है कि अपराधकर्मी ने कैश सेफ एवं कैश केविन से कूल 41 लाख 79 हजार 945 रूपये इसके अलावा दस जमा भाउचर एवं एल एण्ड टी फाइनेंस कंपनी के विभिन्न शाखा से जमा किया गया 4 लाख 59 हजार 300 रूपये लूट लिया।

इस मामले को लेकर अज्ञात अपराधकर्मी के विरुद्ध कांड संख्या 122/2022, दिनांक 7–4–2022, धारा 395,397 आईपीसी तथा 27 आर्म्स एक्ट दर्ज है।

पीएनबी शाखा लूट कांड जिला पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुका था। इसके उदभेदन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार की ओर से गठित टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहे एसडीपीओ मनीष चन्द्र चौधरी को बिरौल अनुमंडल वासियों की ओर से बधाई दी जा रही है। लोगों ने कहा कि गठित पुलिस टीम के साथ अपराधकर्मी को दबोचने के लिए एसडीपीओ श्री चौधरी ने रात दिन एक कर चुके थे। इनके कठिन परिश्रम को बिरौलवासी सलाम करता है।

यह भी पढ़ें:  हमें तो अपनों ने लूटा, गैरों में कहां दम था...Darbhanga के जाले में शिक्षक के साथ बड़ा धोखा! बेटे-बहू और पत्नी ने मिलकर पीटा, जमकर लूटा

क्या था मामला
बिरौल कुशेश्वर मुख्य मार्ग पर अवस्थित पीएनबी के बिरौल शाखा में वृहस्पतिवार यानी सात अप्रैल को करीब 4 बजे संध्या में अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर लाखों रुपए की लूट कर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही एसएसपी अवकाश कुमार, एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी, बेनीपुर एसडीपीओ डॉ.कुमार सुमित एसएच ओ ब्रहमदेव सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर योगेंद्र रविदास घटना स्थल पर पहुंच कर बैंक लूटकांड की तहकीकात शुरू कर दी थी।

इस दौरान एसएसपी ने शाखा प्रबंधक, कैशियर सहित अन्य बैंक कर्मियों एवं राशि जमा करने आये लोगों से पूछताछ करने के बाद घटना के हर बिंदुओं पर जांच शुरू कर दिया। छानबीन के क्रम में पुलिस ने बैंक के स्ट्रोंग रूम के निकट से 9 एम एम का दो कारतूस बरामद किया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम देने के क्रम मे तीन फायरिंग भी किया है।

पीएनबी बिरौल शाखा के प्रबंधक शैलेन्द्र कुमार ने बताया था
कि अपराधी लगभग पांच या छह की संख्या में सभी अपने चेहरे पर मास्क लगाऐ हुए थे। शाखा प्रबंधक के मुताबिक लगभग 50 से 55 लाख रुपए की लूट हुई है। वैसे बैंक के मुख्य प्रबंधक भी बिरौल पहुंच कर जांच शुरू कर दिया था।

जरूर पढ़ें

Muzaffarpur Border से Singhwara में चल रही थी शराब की सप्लाई! Simri Police ने खोली तस्करी की चेन, 3 Inter-District Smugglers-Delivery Boy समेत 4...

93 लीटर विदेशी शराब बरामद! दरभंगा-मुजफ्फरपुर के तस्कर धरे गए, सिमरी पुलिस का बड़ा...

गुरुपूर्णिमा पर Darbhanga Court में न्याय के नए युग की शुरुआत! Darbhanga न्याय मंडल को मिला नया प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश Shiv...

गुरुपूर्णिमा पर न्याय की नई शुरुआत! दरभंगा में शिव गोपाल मिश्रा ने संभाला जिला...

AIIMS Darbhanga Update| 2027 तक बनकर तैयार होगा Darbhanga AIIMS! अगले साल 2026 से शुरू होगी MBBS की पढ़ाई!

2027 तक बनकर तैयार होगा दरभंगा एम्स! अगले साल से शुरू होगी MBBS की...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें