
आकिल हुसैन मधुबनी देशज टाइम्स ब्यूरो। हरलाखी के खिरहर थाना पुलिस को जीप से धक्का देकर गिरफ्तार दो तस्कर गस्ती जीप से भागने मे सफल हो गया। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात सोनई गांव स्थित गौर स्थान के समीप ग्राम रक्षा दल के सदस्यों की ड्यूटी की जा रही थी उसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन शराब तस्कर शराब लेकर आ रहे थे। जहां रक्षा दल के मुकेश मंडल,कंचन तिवारी,छोटू तिवारी,अरुण राम व राजा साफी ने उक्त तिनों तस्कर को पकड़ लिया.उसके बाद थाना पुलिस को सूचना दी। एएसआइ कुलदीप यादव दल बल के साथ पहुंचकर बाइक समेत 262 बोतल शराब सहित तीनों तस्कर को अपने कब्जे मे लेकर थाना के लिए रवाना हुए। जहां रास्ते मे बौरहर चौक से पहले तीनों तस्कर थाना के दो होम गार्ड को पुलिस जीप से चलती गाड़ी मे धक्का देकर नीचे गिरा दिया जिससे दोनों होमगार्ड को काफी चोटें भी आई।
आनन-फानन मे एक तस्कर को खदेड़कर पुलिस ने धर दबोचा परंतु अन्य दो तस्कर पुलिस को झकझोरते हुए फरार हो गया। वहीं एक तस्कर को थाना लाया गया.गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान जिरौल गांव निवासी राकेश कुमार यादव व फरार व्यक्ति इसी गांव के कन्हैया यादव व दया यादव के रुप मे हुई है.बहरहाल थाना पुलिस शराब सहित दो बाइक व चार मोबाइल फोन को जब्त कर उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है। ग्राम रक्षा दल के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र दास ने बताया की उक्त तस्कर ने दल के सदस्यों के साथ भी अभद्रता से पेश आया परंतु काफी मशक्कत के बाद दल की ओर से अपने कब्जे में लिया गया था। जानकारी के अनुसार फरार तस्कर पहले भी शराब कांड मामले मे जेल जा चुका है। इस बावत थानाध्यक्ष शैलेश कुमार झा ने बताया कि फरार तस्कर को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




You must be logged in to post a comment.