केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। कर्जापट्टी हनुमान मंदिर परिसर में केसीसी कर्जापट्टी के तत्वावधान में आयोजित सुपर सीरीज क्रिकेट टूर्नामेंट कप के दूसरे लीग मैच में बुधवार को माधोपट्टी की टीम ने केतुका की टीम को आठ विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित कर लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केतुका की टीम 10.2 ओवरों में मात्र 65 रन पर ही सिमट गई। टीम की ओर से विट्टू ने बीस गेंदों का सामना करते हुए सर्वाधिक 25 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए माधोपट्टी की टीम ने 8.2 ओवरों में मात्र दो विकेट खोकर उक्त लक्ष्य को हासिल कर लिया । टीम की ओर से सर्वाधिक 21 रन चुन्ना ने बनाया और चार विकेट अशोक ने लिया। मैन ऑफ द मैच का खिताब विजेता टीम के अशोक को दिया गया। मैच आयोजन समिति के संचालक सुभाष मिश्र, राजीव झा व मानस झा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मैच का आयोजन किया गया है।
- Advertisement -




You must be logged in to post a comment.