सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। शराब कारोबारी हर हथकंडा अपना रहे हैं। ताजा मामला दरभंगा-मुजफ्फरपुर उच्च पथ-27 का है जहां, शराब की बड़ी खेप लेकर जा रहा तस्कर चलती बस से कूद गया। उसकी हालत गंभीर है। सिंहवाड़ा स्वास्थ्य केंद्र में सिमरी पुलिस ने उसे भर्ती कराया जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है।
वहीं, पुलिस ने भारी मात्रा में बैग में भरा शराब बरामद करते हुए तस्कर बिशनपुर थाना क्षेत्र के शिवदासपुर के 26 वर्षीय सुबोध कुमार के बारे में पूरी तह की जानकारी जुटा रही है। अहम यह है, इस पूरे प्रकरण में उस जाबांज जय माता दी बस का वह खलासी है जिसने पूरे मामले का पटाक्षेप किया।
कायदे से पुलिस को उसे पुरस्कृत करना चाहिए। फिलहाल, नीतीश कुमार के शराबबंदी को सफल बनाने के लिए देशज टाइम्स की ओर से बिहारशरीफ के रहने वाले बस के खलासी रंजन कुमार सिंह को सलाम… पढ़िए पूरी खबर
जानकारी के अनुसार, सुबोध कुमार जय माता दी बस टाटा से दरभंगा आ रही थी। इस बीच सुबोध मिथिला चौक पर बस के कैबीन में रखे बैग को उतारने के लिए खलासी से सहयोग मांगा। बैग का वजन अधिक होने पर खलासी रंजन कुमार सिंह को शंका हुई। वह सुबोध से इसको लेकर बातचीत कर ही रहा था कि इस बीच सुबोध आनन-फानन में बस के मुख्य द्वार से सीधा नीचे कूद गया। भागने की जल्दी में सुबोध बस से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष शमशाद अहमद खान ने गंभीर रूप से जख्मी सुबोध को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। वहां से उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पुलिस अभिरक्षा में डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। वहीं, बैग में भरी विदेशी शराब को बरामद कर लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।