
केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। कोठिया पंचायत के मंगरथू गांव के पासवान टोला में मंगलवार की रात अचानक हुई अगलगी की घटना में चार फुसनुमा के घर सहित घर के अंदर रखे लाखों की परिसंपति जल कर राख हो गई। वहीं तीन बकरी की मौत आग की चपेट में आने से हो गईजबकि एक भैंसी गंभीर रूप से झुलसकर जख्मी हो गया, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।
आग उसी टोला के टुनटुन पासवान व भोला पासवान के घर लगी। अगलगी को देख लोगों में चीख-पुकार व अफरातफरी मच गई। लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। हालांकि काफी मशक्कत के बाद गांव के लोगों ने आग पर काबू तो पाया लेकिन तब तक घर व घर के अंदर रखे सारा सामान जल कर राख हो गया था। वहीं, बकरी की भी मौत हो गई थी जबकि भैंसी भी झुलस गई थी।
घटना की जानकारी उपमुखिया लालबाबू पासवान ने सीओ सह प्रभारी बीडीओ को मोबाइल पर दी। सूचना मिलने पर सीओ सह प्रभारी 
बीडीओ अजीत कुमार झा ने बुधवार को वहां पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया। भाजपा केवटी पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सह जिपस प्रतिनिधि दिलीप भारती बुधवार की दोपहर पहुंच कर अग्नि कांड से पीड़ित परिवारों से मिलकर घटना की जानकारी ली व एक-एक किंवटल अनाज व आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराया। इधर, समाजसेवी मो.औबेद भी वहां पहुंच कर पीड़ित परिवारों से मिले। हर संभव सरकारी सहायता नियमानुसार दिलाने के लिए पहल का आश्वासन दिया।





You must be logged in to post a comment.