केवटी, देशज टाइम्स ब्यूरो। रैयाम चीनी मिल परिसर स्थित तालाब में बुधवार को मछली मारने को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। बताया गया हैं कि रैयाम चीनी मिल के इस पोखर में मछली पालन के लिए रामपरीक्षण व लाल पासवान ने मिल निर्माण करने वाले प्रबंधन समिति से करीब दो लाख पचीस हजार में बंदोबस्ती लिया है। आज मछली मारने के लिए ज्यों ही जाल खसवाया गया कि इसी बीच एमएसयू के कार्यकर्ताओं व कुछ स्थानीय लोगों ने मछली मारने से रोक दिया, जिस पर दोनों में तनाव उत्पन्न हो गया।
एमएसयू के कार्यकर्ता व स्थानीय लोगो का कहना है कि प्रबंधन चीनी मिल का निर्माण नहीं कर परिसर के कुछ भाग में दूकाननुमा मकान बना कर भाड़े पर लगाने ,परिसर का इस्तेमाल सब्जी आदि उगाने व तालाब से मछली मारकर उसकी राशि को समेटकर ले जा रहा है। सूचना मिलते ही सीओ सह प्रभारी बीडीओ अजीत कुमार झा तथा रैयाम थानाध्यक्ष नीतेश चौधरी दोनों अधिकारी वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लेते हुए दोनों पक्ष को समझाकर तत्काल मछली मारने पर रोक लगाते हुए वस्तु स्थिति से वरीय अधिकारी को अवगत करा दिया है। इधर, सीओ सह प्रभारी बीडीओ ने मिल निर्माण करने वाले प्रबंधन समिति को भी स्थिति से निपटने के लिए पहल के लिए जानकारी दे दी है।




You must be logged in to post a comment.