सिंहवाड़ा, देशज टाइम्स ब्यूरो। सिंहवाड़ा प्रखंड के कटासा पंचायत में शुक्रवार को ऑटो और बाइक की सीधी टक्कर में बड़ा हादसा हो गया। घटना अतरबेल-भरवाड़ा पथ पर हुई है। पढ़िए पूरी खबर
भरवाड़ा से तेज गति से पैंगम्बरपुर गांव जा रहे युवक मो. इफ्तिखार की तेज रफ्तार बाइक ने कटासा पेट्रोल पंप के पास ऑटो में आमने-सामने की जोरदार टक्कर मार दी। इससे चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इनमें दो की हालत काफी गंभीर है। आनन-फानन में स्थानीय लोगों गंभीरावस्था में दोनों को डीएमसीएच रेफर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार युवक मो. इफ्तिखार भरवाड़ा की ओर से अपने घर पैगंबरपुर जाने के दौरान कटासा पेट्रोल पंप के पास तेज गति से आ रहे ऑटो में सीधी टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार युवक मो. इफ्तिखार को काफी गहरी चोट लगी।
वहीं, ऑटो और बाइक में टक्कर से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वहीं पर सड़क किनारे खड़े कटासा के 75 वर्षीय बुजुर्ग युगल शर्मा को भी बाइक ने अपनी चपेट में ले लिया। इससे वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। वहीं, ऑटो पर सवार कोरोनी के जमील अहमद की पत्नी कात्मबीरा खातून भी गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। जख्मी मो. इफ्तेखार और कात्मबीरा की हालत गंभीर है। उसे बेहतर चिकित्सा के लिए लोगों ने डीएमसीएच रेफर कर दिया है।