back to top
26 जुलाई, 2024
spot_img

मुजफ्फरपुर में 11 केवी करंट में फंसा बालू लदा हाइवा, लोगों के सामने ही जिंदा राख हो गया चालक

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

मुजफ्फरपुर में बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से एक ट्रक ड्राइवर गाड़ी में ही जिंदा जल गया। हादसे में तड़प तड़प कर उसकी मौत हो गई। मृतक ट्रक ड्राइवर पंकज कुमार सरैया थाना के नरगी जीवनाथ गांव का रहने वाला था।

घटना कथैया थाना इलाके के रामपुर भेड़ियाही गांव की है। जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार पिछले आठ सालों से बालू का ट्रक चलाता था।

बताया जाता है कि बालू अनलोड करने के लिए ड्राइवर ने हाइड्रोलिक से ट्रक का ढाला उपर की ओर उठाया। गाड़ी के ठीक उपर 11 केवी का तार लटक रहा था। ट्रक का ढाला 11 केवी तार की चपेट आ गया। करंट से ड्राइवर समेत गाड़ी जलने लगी।

जानकारी के मुताबिक पंकज कुमार पिछले आठ सालों से बालू का ट्रक चलाता था। रविवार को मोतीपुर बालू मंडी से हाईवा में बालू लेकर रामपुर भेड़ियाही गया था। बालू अनलोड करने के लिए ड्राइवर ने हाइड्रोलिक से ट्रक के ढाला को उपर की ओर उठाया। उसे पता नहीं था कि गाड़ी के ठीक उपर 11 केवी का तार लटक रहा था।

विभागीय लापरवाही से वहां तार काफी नीचे लटक रहा है। ट्रक का ढाला 11 केवी करंट की चपेट आ गया। देखते देखते गाड़ी जलने लगी और ड्राइवर पंकज गाड़ी छोड़कर भाग भी नहीं सका। जान बचाने के लिए खलासी भाग गया और आसपास के लोग भी भागने लगे, लेकिन सबके सामने चालक जलकर राख हो गया।

रामीण की सूचना पर बिजली काटी गई लेकिन तबतक पंकज पूरी तरीके से जल चुका था। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। ट्रक में लगी आग आस पास के घरों में भी फैल गई। इसमें दो परिवारों का घर जलकर राख हो गया। जिसमें दो बाइक, घर के सभी सामान और अनाज जलकर राख हो गया। स्थानीय मुन्ना चौधरी ने बताया कि रामनाथ चौधरी और उसके भाई का घर जलकर राख हो गया।

रविवार को मोतीपुर बालू मंडी से हाईवा में बालू लेकर रामपुर भेड़ियाही गया था। बालू अनलोड करने के लिए ड्राइवर ने हाइड्रोलिक डाले को उठाया। इस दौरान लटक रहे 11 केवी का तार लटक रहा था। विभागीय लापरवाही से वहां तार काफी नीचे लटक रहा है।

ट्रक का ढाला 11 केवी करंट की चपेट आ गया। देखते देखते गाड़ी जलने लगी और ड्राइवर पंकज गाड़ी छोड़कर भाग भी नहीं सका। जान बचाने के लिए खलासी भाग गया और आसपास के लोग भी भागने लगे। ग्रामीणों की सूचना पर बिजली काटी गई लेकिन तबतक पंकज पूरी तरीके से जल चुका था। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।

घटना की जानकारी मिलने पर मृतक का भाई अजय सिंह रोते रोते पहुंचा। उसने बताया कि पंकज की शादी हो चुकी थी और उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। उसकी पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। अजय सिंह भी बालू का ट्रक चलाता है। बच्चों को देखने वाला कोई नहीं है।

सूचना मिलने पर कथैया थाना प्रभारी राजपत कुमार दमकल यूनिट लेकर पहुंचे। मोतीपुर फायर स्टेशन से दमकल मंगाकर आग को बुझाया गया। स्थानीय तौर पर पंचायत के जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा राहतृ कार्य चलाया गया। करीब तीन घंटे के प्रयास में आग पर काबू पाया जा सका।

जरूर पढ़ें

बसबीट्टी में मामा श्री, 4 शराब तस्कर फरार, हुई पहचान, 504 लीटर नेपाली शराब बरामद

बेनीपुर, देशज टाइम्स | बहेड़ा थाना क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ गांव में बहेड़ा पुलिस...

Darbhanga में Mission Shakti | जल्द शुरू होंगे Women’s Hostel और One Stop Center

दरभंगा, देशज टाइम्स | जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति योजना एवं...

Darbhanga में Women Safety पर बड़ा एक्शन! लंबित केसों के जल्द होंगे निपटारे, ₹10,000 की मदद – मिलेगा और बेहतर सहारा!

दरभंगा,देशज टाइम्स: जिलाधिकारी कौशल कुमार एवं नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी ने शनिवार...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें