
दरभंगा, देशज टाइम्स ब्यूरो। शहर में पीने के पानी की हाहाकार हो चुकी स्थिति के खिलाफ जिला कांग्रेस सेवा दल का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। जिलाध्यक्ष डॉ. जमाल हसन के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने शहरी जनता को पीने का पानी सही से नहीं मिलने व समस्या का समाधान करने में निगम के अधिकारियों की मनमर्जी व आनाकानी के खिलाफ नगर निगम मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया। तालाबंदी करते हुए जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी करते अधिकारियों को होश में आने का शंखनाद किया। प्रदर्शन में सैकड़ों आम जनता के साथ कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने लगभग तीन घंटे तक नगर निगम के सभी कार्यालयों को ठप करते हुए उसमें ताला जड़ दिया। इससे सभी कार्य बाधित हो गए। मौके पर काफी संख्या में महिलाएं जिला कांग्रेस सेवा दल की महिला जिला अध्यक्ष अर्चना देवी के साथ नगर प्रशासन मुर्दाबाद ,पीएचडी डिपार्टमेंट चोर है के नारे लगा रहे थे। मौके पर सभा का आयोजन किया गया।

इसकी अध्यक्षता करते हुए दरभंगा जिला कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष डॉ. जमाल हसन ने कहा कि पिछले एक डेढ़ सालों से दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल कई बार नगर निगम पर धरना दे चुका है मगर पानी की समस्याओं के साथ कई मूलभूत समस्याओं का निदान निगम की ओर से नहीं किया गया है। इसको लेकर पिछली बार जब दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल ने धरना दिया तो नगर आयुक्त ने वादा किया था कि फरवरी के पहले महीने से शहर में लोगों को पानी के पाइप लाइन से कनेक्शन दिया जाएगा।आज पीएचडी डिपार्टमेंट के एक ठेकेदार की ओर से लाल बाग में कुछ पैसे लेकर पानी के पाइप लाइन से एक आदमी को कनेक्शन दे रहा था जिसका मुझे पता होने पर वहां मैंने पहुंचकर उस काम को रोकवाया और मजबूरन मुझे यह तालाबंदी करने का कदम उठाना पड़ा।
डॉ. हसन ने कहा कि एक अमीर आदमी के पास पैसा है तो वह पानी का कनेक्शन पैसा देकर ले ले लेकिन जिस गरीब आदमी के पास पैसा नहीं है तो क्या वह प्यासा मरे, इंसान भूखा जी सकता है पर प्यासा नहीं। अफसोस की बात यह है कि दरभंगा के नगर विधायक और सभी जनप्रतिनिधियों को शहरवासियों के दुख दर्द से कोई मतलब नहीं सब सत्ता के सुख भोगने में व्यस्त हैं,दरअसल केंद्र सरकार और बिहार सरकार दोनों ही गरीब विरोधी सरकार है 2019 के लोकसभा में देश की जनता जवाब देगी। जनता परिवर्तन का मूड बना चुकी है। अगला प्रधानमंत्री के रूप में भाई राहुल गांधी को चुनेगी।
दरभंगा कांग्रेस सेवा दल की महिला जिला अध्यक्ष अर्चना देवी ने कहा कि नगर निगम और पीएचडी डिपार्टमेंट दोहरा चरित्र अपना रही है अमीरों के लिए सब सुख सुविधा देने में यह लोग आगे हैं,गरीबों के लिए कोई सुख सुविधा नहीं है इनके नजर में लेकिन अगर नगर निगम अपने रवैया में सुधार नहीं लाएगी तो नगर निगम को इसका परिणाम भुगतना पड़ेगा और नगर निगम के प्रशासनिक पदाधिकारी इसके लिए तैयार रहें। इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वालों में कांग्रेस के नेता डॉ. बदरुल हसन, मो. नूर, तबस्सुम परवीन, अनुराग सिंह, अंकित सिन्हा ,मो. साकिब, मो. साबिर, अभिनंदन कुमार ,मो. तमन्ना, फैसल खान, एजाज खान ,रंजीत कुमार, शकीला खातून, फिरोजा खातून ,लाली, रूह अफजा, सहानी परवीन, मो. जफीर, अमित झा, मुकेश कुमार सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के आखिर में नगर आयुक्त से वार्ता आम जनता के बीच में हुई जिसमें नगर आयुक्त ने यह वादा किया कि पंद्रह दिन का मुझे समय दिया जाए। पंद्रह दिन में शहरवासियों को जहां जहां पाइप लाइन बिछा है वहां से फ्री कनेक्शन देने का व्यवस्था शुरू करवा दूंगा। उनके इस वादा करने पर दरभंगा जिला कांग्रेस सेवा दल ने मुख्य द्वार पर से अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया।








You must be logged in to post a comment.