अमिताभ बच्चन की शराबी देखी होगी। जहां, चार यार मिल जाए वहीं रात हो गुलजार। मगर, यहां तो पूरा पेट ही जल गया। वारदात ऐसी है जिसे पढ़कर कलेजा कांप उठे। या फिर, उस गरीबी की तरफ झांकने को दिल करे जहां अभी भी बाजारों में बिकते तरह-तरह के कोल्ड ड्रिंक को देखकर गरीबी से लाचार बच्चे सिर्फ उसे ललचाई नजरों से देखते भर हैं उसे पीने की हिम्मत उस जेब में नहीं जिसके बाद यह घटना हमारे सामने है।
नवादा से इस वक्त की एक बड़ी खबर है यहां ऑटो में रखे बैटरी का पानी कोल्ड ड्रिंक समझकर चार बच्चों ने पी लिया। फिर इसके बाद एक बच्चे राजीव कुमार के पुत्र रोशन कुमार की मौत हो गई वहीं, तीन अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है। इसमें दो की स्थिति नाजुक है। चारों बच्चे एक ही परिवार के हैं। दो तो सगा भाई है जबकि अन्य चचेरा भाई बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर
जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के मुड़गढ़वा गांव में एक बच्चे की मौत हो गयी जबकि एक बच्चे की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है। दरअसल, शनिवार की शाम कुछ बच्चों ने खेलने के दौरान पास में खड़े ऑटो में रखे बैटरी के पानी को कोल्ड ड्रिंक समझकर पी लिया, जिससे रात होते-होते चार में से दो बच्चों की हालत खराब हो गयी और इनमें से एक बच्चे की मौत शनिवार देर रात हो गयी। एक की हालत अभी भी गंभीर है, जिसका इलाज चल रहा है।
मृत बच्चा राजीव कुमार का बेटे रोशन कुमार है, वहीं राजीव कुमार के दूसरे बेटे दिलखुश कुमार को पीएमसीएच पटना में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा राजीव कुमार के भाई पिंटू कुमार के बेटे पुनीत कुमार औऱ अशोक यादव के बेटे रोहित कुमार की तबीयत ठीक होने के बाद परिजन उन्हें घर लेकर चले गए।