

बिरौल देशज टाइम्स डिजिटल डेस्क। घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बाऊर गांव में एक युवक को जिंदा जलाने एवं इलाज के दौरान उसकी मौत पीएमसीएच में हो जाने को लेकर मृतक की मां संजो देवी के बयान पर पुलिस ने हत्या का एफआईआर दर्ज किया है। फिलहाल,दरभंगा के घनश्यामपुर में युवक की जिंदा जलकर मौत मामले में हत्या और खुदकुशी में मामला संदिग्ध बना हुआ है। पढ़िए पूरी खबर
इसमें मृतक के चचेरे भाई ललन शर्मा सहित चार अज्ञात को नामजद किया गया। घटना 9 जून की है। दर्ज एफआईआर में संजो देवी ने कहा है कि कमला बलान तटबंध पर आग मे जलने से इनका 25 वर्षीय पुत्र शंकर शर्मा बुरी तरह जख्मी हो गया। इसे इलाज के लिए सीएचसी घनश्यामपुर में भर्ती कराया गया।
स्थिति गंभीर देख चिकित्सक ने उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया। और डीएमसीएच ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शंकर की मौत हो गई। इधर एफआईआर के बाद सभी आरोप फरार बताए जा रहे हैं।
थानाध्यक्ष परमानंद लाल कर्ण ने बताया कि मृतक की मां के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अनुसंधान कर रही है। इस घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा हो रही है। शंकर शर्मा आग से किस तरह जख्मी हुए इसके कारणों का स्पष्ट पुष्टि नहीं हो पायी है। पुलिस इसका पता लगाने में जुटी हुई है।









You must be logged in to post a comment.