दरभंगा, देशज टाइम्स। मिथिलांचल के सपूत, अपने पिता व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद की विरासत संभालनें उनके पुत्र, पूर्व क्रिकेटर दरभंगा के सांसद कीर्ति आजाद कांग्रेसी हो गए हैं। उन्होंने हाथ का दामन थाम लिया है। पंद्रह फरवरी को इसकी विधिवत घोषणा के साथ ही बिहार में वो दौर फिर से शुरू हो जाएगा जहां से कभी बीमार बिहार को उबारने आए भागवत झा आजाद ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में आशाजनक शुरुआत की थी। उनके पुत्र कीर्ति आजाद इसकी शुरूआत तो दरभंगा से करेंगे लेकिन उनका मकसद साफ है, बेहतर, खुशहाल, समृद्ध बिहार का निर्माण जिसकी एक लंबे अरसे के बाद लोगों के अंदर उम्मीदें बंधी है। ठीक वैसे ही जैसा उनके पिता भागवत झा के मुख्यमंत्री बनते ही बिहार पटरी पर लौटने लगा था। सामंती रुझानवाले अनुशासनहीन राज्य में, कार्यक्षमता, आधुनिक सोच व अनुशासन को स्वीकार करते हुए सरकारी मुलाजिम, अध्यापक व अफसर अपने कार्य में में जुटे थे। पूरे बिहार समेत देश के आम लोगों को एहसास होने लगा था कि भागवत झा आजाद अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़ व स्पष्ट हैं। अब वही झलक उनके पुत्र कीर्ति आजाद में लोग देख रहे हैं जिसकी शानदार शुरूआत दरभंगा से होने जा रही है।

भाजपा के निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने स्पष्ट कर दिया है, पंद्रह फरवरी को कांग्रेस में शामिल होंगे। साथ ही मिठास भरी अहसास व दरभंगावासियों के लिए खुशखबरी यह, श्री आजाद दरभंगा सीट से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। इसके साथ ही कांग्रेस खेमे में उत्साह है। पंद्रह फरवरी को कांग्रेस पार्टी में शामिल होने के साथ श्री आजाद पार्टी की सदस्यता राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में लेंगे। इसके साथ ही श्री आजाद का मिशन मिथिलांचल शुरू हो जाएगा जिसके लिए पार्टी की अतिरिक्त जिम्मेदारी श्री आजाद के कंधों पर हैं।पार्टी में शामिल होते ही वे मिथिलांचल का दौरा करेंगे। संभवत: अठारह फरवरी को उनका दरभंगा आगमन कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार लेकर सामने होगा जहां फूल-मालाओं से उनके स्वागत में जुलूस लेकर कार्यकर्ता उनके साथ उस जीत की चाह में खड़े रहेंगे जो कीर्ति के पताकों को कीर्तिमान के साथ जोड़ेगा।कांग्रेस के श्री आजाद ने कहा है, पार्टी में शामिल होने के बाद अठारह फरवरी को अपने लोकसभा क्षेत्र दरभंगा पहुंचेगे। जहां अपने समर्थकों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। इधर, आजाद के कांग्रेस में शामिल होने की खबर से मिथिलांचल की राजनीति में सरगर्मी बढ़ गई है।





You must be logged in to post a comment.