back to top
17 अगस्त, 2024
spot_img

बिहार में फिर भारी उपद्रव: सेना के उम्मीदवारों का उग्र प्रदर्शन-बवाल, सड़कों पर उतरे, पत्थरबाजी, रेलवे ट्रैक किया जाम, लगा महाजाम, ट्रेनों पर भी पथराव

आप पढ़ रहे हैं दुनिया भर में पढ़ा जाने वाला Deshaj Times...खबरों की विरासत का निष्पक्ष निर्भीक समर्पित मंच...चुनिए वही जो सर्वश्रेष्ठ हो...DeshajTimes.COM
spot_img
Advertisement
Advertisement

बुधवार को बिहार के कई जिलों में सेना के उम्मीदवारों ने केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Protest against Agneepath Scheme) का विरोध किया है। सेना की ओर से 4 साल के लिए युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती करने वाली अग्निपथ स्कीम का विरोध शुरू हो गया है।

इसके विरोध में युवकों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया। मुजफ्फरपुर में सड़कों पर जमकर बवाल हुआ। बक्सर के साथ इसके अलावा आरा में भी खूब बवाल हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर पहिया भी जाम कर दिया। बक्सर में युवाओं ने ट्रेन पर पत्थर फेंके हैं तो वहीं मुजफ्फरपुर में लोग सड़कों पर उतर आए हैं।

बक्सर में आक्रोशित युवाओं ने ट्रेन पर पथराव किया। जानकारी के मुताबिक पटना जा रही पाटलिपुत्र एक्सप्रेस पर पथराव किया गया। इस बीच काशी पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस करीब 18 मिनट तक प्लेटफॉ़र्म संख्या एक पर रुकी रही। इससे रेल प्रशासन और यात्री परेशान दिखे। पढ़िए पूरी खबर

सेना की तैयारी करने वालों अभ्यर्थियों ने बक्‍सर का रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। वहीं मुजफ्फरपुर में भी सेना अभ्यर्थी मोर्चा खोले हुए हैं। यहां इनका विरोध सेना भर्ती बोर्ड के कार्यालय के बाहर से शुरू हुआ था। जिसके बाद उनका विरोध शहर के विभिन्न चौक चौराहों तक पहुंच गया है। भगवानपुर चौक पर इस वक्‍त पटना मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया। जिससे लोगोंं को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बक्सर में सेना की तैयारी करने वालों अभ्यर्थियों ने बक्‍सर का रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। सेना बहाली में टीओटी हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन सेना अभ्‍यर्थियों ने यह हंगामा मचाया है। सेना बहाली के टीओटी हटाने की मांग को लेकर बिहार के बक्‍सर, आरा और मुजफ्फरपुर में हंगामा जारी है।

बिहार में फिर भारी उपद्रव: सेना के उम्मीदवारों का उग्र प्रदर्शन-बवाल, सड़कों पर उतरे, पत्थरबाजी, रेलवे ट्रैक किया जाम, लगा महाजाम, ट्रेनों पर भी पथराव
बिहार में फिर भारी उपद्रव: सेना के उम्मीदवारों का उग्र प्रदर्शन-बवाल, सड़कों पर उतरे, पत्थरबाजी, रेलवे ट्रैक किया जाम, लगा महाजाम, ट्रेनों पर भी पथराव

यह भी पढ़ें:  North+ South= सरपट Bihar | मधुबनी–बेगूसराय–अररिया समेत उत्तर से जुड़ेगा दक्षिण, 8.15 KM लंबा – सफर होगा 150 किमी छोटा, पढ़िए ₹1871 करोड़ का Modern Extra-Dose Bridge का चमत्कार

सुबह साढ़े आठ बजे से ही बक्‍सर के रेलवे ट्रैक पर सेना अभ्‍यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालां कि मौके पर पुलिस और जीआरपी के जवान मौजूद हैं। छात्रों को समझाने का प्रयास जारी है। लेकिन फिलहाल रेलवे ट्रैक पर काफी संख्या में अभ्यर्थी मौजूद हैं। दिल्ली कोलकाता लाइफ लाइन रेलवे ट्रैक बक्सर स्टेशन के मालगोदाम के पास जाम से डाउन ओर अप लाइन पर विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेन खड़ी , रेल सुरक्षा बल , रेल थाना बक्सर समेत रेल प्रबन्धन रेलवे ट्रैक जाम स्थल पर पहुंचे हैं।

मुजफ्फरपुर में सड़कों पर उतरे अभ्‍यर्थी
सेना बहाली के नए नियम को ले कर उग्र हुए सेना अभ्‍यर्थियों ने आज सुबह से ही सड़क पर उतर कर हंगामा शुरु दिया। टीओटी के तहत चार साल की बहाली को लेकर छात्रों का विरोध जारी है। शहर के चक्‍कर मैदान के पास सेना भर्ती का मुख्‍यालय है। जहां बड़ी संख्‍या में अभ्‍यर्थियों ने विरोध किया।बिहार में फिर भारी उपद्रव: सेना के उम्मीदवारों का उग्र प्रदर्शन-बवाल, सड़कों पर उतरे, पत्थरबाजी, रेलवे ट्रैक किया जाम, लगा महाजाम, ट्रेनों पर भी पथराव

यह भी पढ़ें:  Bihar में Triple Murder! 2 युवकों के चेहरे पर गोलियां दागी, तीसरे की घर में हत्या

पटना-मुजफ्फपुर रोड भगवानपुर चौक जाम कर दिया गया है। जहां भारी संख्‍या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रैक को भी जाम कर दिया गया है। बताते चलें सुबह से ही सेना अभ्यर्थी सेना भर्ती बोर्ड के कार्यालय के बाहर से शुरू हुआ उनका विरोध प्रदर्शन अब मुजफ्फरपुर शहर के विभिन्न चौक चौराहों तक पहुंच गया है। भगवानपुर चौक पर इस वक्‍त पटना मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग को बंद कर दिया गया। जिससे लोगोंं को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवकों का कहना है कि एमपी-एमएलए को 5 साल का समय मिलता है. हमें चार साल क्यों? 4 साल में क्या होगा? हमारे पास पेंशन की सुविधा भी नहीं है। 4 साल बाद हम सड़क पर आएंगे। सेना के उम्मीदवारों ने सेना बहाली में टीओटी को हटाने की मांग की।

यह केंद्र सरकार के सशस्त्र बलों के लिए एक अखिल भारतीय अल्पकालिक सेवा युवा भर्ती योजना है। इसमें हर साल करीब 45 हजार युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। इसका लाभ 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को मिलेगा। ये भर्तियां मेरिट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर की जाएंगी। इसके बाद चयनित युवाओं को चार साल तक सेना में सेवा देने का मौका मिलेगा। सेना में उन्हें अग्निवीर कहा जाएगा। इनकी सैलरी 30 से 40 हजार रुपए प्रतिमाह होगी। उन्हें रेगिस्तान, पहाड़, जमीन, समुद्र में तैनात किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  North+ South= सरपट Bihar | मधुबनी–बेगूसराय–अररिया समेत उत्तर से जुड़ेगा दक्षिण, 8.15 KM लंबा – सफर होगा 150 किमी छोटा, पढ़िए ₹1871 करोड़ का Modern Extra-Dose Bridge का चमत्कार

युवाओं का कहना है कि महज 4 साल के लिए भर्ती किया जाना रोजगार के अधिकार का हनन करना है। बता दें कि मंगलवार को ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने दिल्ली में इस स्कीम का ऐलान किया था। इस स्कीम के तहत 17.5 साल से अधिक और 21 साल तक की आयु के युवाओं को अग्निवीर के तौर पर भर्ती किया जाएगा और उन्हें 4 साल के लिए नौकरी मिलेगी।

इनमें से ही 25 फीसदी युवाओं को आगे सेना में नियमित नौकरी के लिए चुना जाएगा और इसके लिए अलग से स्क्रीनिंग होगी। अग्निवीर के तौर पर काम करने के बाद सेवामुक्ति पर युवाओं को 11 लाख रुपये का एकमुश्त पैकेज देकर विदा किया जाएगा।

जरूर पढ़ें

“कोचिंग खत्म, घर आ रहा हूं”…ट्यूशन के बहाने निकला Darbhanga का बेटा ‘कृष्ण’, 3 दिन से लापता

आरती शंकर, बिरौल, दरभंगा | थाना क्षेत्र के खानपुर गांव से 17 वर्षीय छात्र...

Darbhanga में मिस्ट्री डेथ, खंगाले CCTV, परिजनों से पूछताछ… राजन पासवान की मौत पर Darbhanga Police की बड़ी कार्रवाई

दरभंगा | जिले के केवटी प्रखंड के नया गांव में राजन कुमार पासवान की...

“…प्रतिभाओं से समृद्ध है Darbhanga की धरती”, पंच और किक से चमका मिथिला, Karate Association Of Darbhanga से मिला गौरव का ‘ ताज ‘

दरभंगा | कराटे एसोसिएशन ऑफ दरभंगा (Karate Association Of Darbhanga) ने रविवार को अपनी...
error: कॉपी नहीं, शेयर करें