जाले, देशज टाइम्स। औराई जाले मकिया पथ के प्रखंड व थाना के बीच शनिवार को दो बजाज पल्सर बाइक की भीषण टक्कर हो गई। दोनों के बीच आमने-सामने की टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला सहित चार लोग गंभीररूप से घायल हो गए। जख्मियों में जाले प्रखंड में पदस्थापित स्वच्छता कार्यपालक सहायक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के दुर्गादास व जाले प्रखंड नजारत कर्मी रंजन कुमार वर्मा भी शामिल हैं। चारों जख्मियों को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। दोनों बाइक के बीच हुई टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग चारों घायलों को उठाकर बगल के रेफ़रल अस्पताल में पहुंचाया जहां,डॉ. विवेकानंद झा ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद सभी घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया।डॉ. विवेकानंद के अनुसार मो. फिरोज का पैर व हाथ आधा दर्जन जगहों से टूट गया है। वहीं, रंजन कुमार वर्मा का भी दायां पैर व कलेजा की पसली टूट गई है। दुर्गादास के शरीर में कई जगहों पर टूट-फूट की आशंका है। महिला की सिर व कलेजा में गंभीर रूप से अंदुरुनी चोट लगी है।
जानकारी के अनुसार सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के कोरा कलवारा गांव के मो. लाल के पुत्र मो. फिरोज अपनी चाची मो. गुलाव व बीबी चमकीला खातून को लेकर मधुवनी जिला के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लड्डूगामा लेकर जा रहे थे। वहीं जाले प्रखंड में पदस्थापित स्वच्छता कार्यपालक सहायक बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव के दुर्गादास व जाले प्रखंड नजारत कर्मी रंजन कुमार वर्मा को अपनी बाइक के पीछे बिठाकर किसी काम से जाले बाजार जाने के दौरान यह दुर्गघटना घटी।







You must be logged in to post a comment.