मधुबनी, देशज टाइम्स ब्यूरो। मधुबनी से इस वक्त की बड़ी खबर है। खबर मधेपुर से आ रही है जहां एक ट्रैक्टर से कुचलकर इस्लामपुर गांव के मो. अनवर के बारह वर्षीय पुत्र खुर्शीद आलम की मौत हो गई है।
इधर, मौत से गुस्साए लोगों ने भेजा-मधेपुर मुख्य पथ को इस्लामपुर के पास जाम करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। सभी दोषी ट्रैक्टर चालक की तत्काल गिरफ्तारी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग पर अड़े थे।
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब नौ बजे हुई। इसके बाद से लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। काफी देर तक हंगामा और सड़क जाम रहने से लोगों को काफी देर तक जाम में फंसना पड़ा। भीषण गर्मी में दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई।
घटना के बाद इस्लामपुर टोला के लोगों ने सड़क पर बांस-बल्ला रखकर सड़क जाम कर दिया। मधेपुर-भेजा मुख्य सड़क के इस्लामपुर टोला में जाम रहने से इस रास्ते से आवागमन बाधित हो गया है। घटनास्थल पर मधेपुर के सीओ पंकज कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी अतहर जमील, मधेपुर थानाध्यक्ष हरिकिशोर यादव, भेजा थाने के एसआई सुदर्शन राम, पीएसआई वशिष्ठ कुमार, एएसआई उमेश पांडेय, मधेपुर के प्रभारी सीआई राजनारायण राय घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों से बात कर समाधान निकलने में जुटे।
हालांकि, हादसे के बाद से ट्रैक्टर चालक जो बगल के ही गांव टेकना का रहने वाला है फरार बताया जा रहा है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस के अलावे सीओ पंकज कुमार सिंह ने जाम कर रहे लोगों से बात करते हुए जाम हटवाया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रैक्टर पर मिट्टी लदा था।
ट्रैक्टर भेजा से रहुआ संग्राम जा रहा था कि इसी दौरान इस्लामपुर गांव के पास ट्रैक्टर ने किशोर को रौंद दिया। बाद में उसे स्थानीय क्लीनिक में लोग लेकर गए लेकिन तब तक देर हो गई थी। उसकी मौत हो चुकी थी। इधर, परिजनों में कोहराम मचा है।